चंदौली : मिलावटी शराब की बिक्री रोकने को आबकारी विभाग अलर्ट, निरीक्षक लगाएं अंकुश
चंदौली। प्रदेश में मिलावटी शराब के सेवन से आए दिन होने वाली घटनाओं को रोकने के लिए आबकारी विभाग अलर्ट हो गया है। सभी तहसीलों के आबकारी निरीक्षकों के नंबर सार्वजनिक किए गए हैं। दुकानों से मिलावटी शराब की बिक्री होने अथवा निर्धारित से अधिक कीमत वसूले जाने पर शौकीन इन नंबरों पर फोन कर सीधे शिकायत कर सकते हैं। संबंधित निरीक्षक दुकानदारों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करेंगे।
जिलाधिकारी संजीव सिंह ने बताया कि मिलावटी शराब पर रोक लगाने के लिए शासन सख्त है। ऐसे में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। कई जिलों के आबकारी अधिकारियों को मिलाकर टीम गठित की गई है, जो दुकानों में लगातार छापेमारी कर शराब की गुणवत्ता परखी जा रही है। साथ ही दुकानों को हिदायत दी जा रही कि मिलावटी शराब की बिक्री कदापि न करें। ग्राहकों को भी जागरूक किया जाता है। आबकारी निरीक्षकों के नंबर सार्वजनिक किए गए हैं। इस पर फोनकर लोग शिकायत कर सकते हैं।
इन नंबरों पर करें फोन :
जितेंद्र सिंह जिला आबकारी अधिकारी 9454465611
शरद कुमार आबकारी निरीक्षक सदर प्रथम 9454466173
ओंकारनाथ सिंह आबकारी निरीक्षक सदर द्वितीय 9454466174
गौरव सिंह आबकारी निरीक्षक सकलडीहा 9454466175
जयप्रकाश पांडेय आबकारी निरीक्षक मुगलसराय 9454465811
एक्साइज स्कैनर से क्यूआर कोड करें स्कैन
जिला आबकारी अधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि ग्राहक खुद शराब की गुणवत्ता की जांच कर सकते हैं। इसके लिए मोबाइल में यूपी एक्साइज स्कैनर अपलोड करना होगा। गूगल प्ले स्टोर पर यह उपलब्ध है। स्कैनर के जरिए शराब की बोतल पर अंकित क्यूआर कोड को स्कैन करने पर शराब की गुणवत्ता के बारे में जानकारी मिल जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।