चंदौली : मास्टर ट्रेनर्स को बताई गई ईवीएम की बारीकियां, विकास भवन में दिया गया प्रशिक्षण

चंदौली : मास्टर ट्रेनर्स को बताई गई ईवीएम की बारीकियां, विकास भवन में दिया गया प्रशिक्षण
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। विधानसभा चुनाव की तैयारी में जिला प्रशासन जुट गया है। विकास भवन सभागार में बुधवार को प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इसमें मास्टर ट्रेनर को ईवीएम संचालन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही आयोग की गाइडलाइन से भी अवगत कराया गया।  

ईवीएम प्रभारी व परियोजना अधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि ईवीएम ने तीन यूनिट हैं। बीयू (बैलेट यूनिट), सीयू (कंट्रोल यूनिट) और वीवी पैट को आपस में जोड़ा जाएगा। मतदान कार्मिकों को यह काम बूथों पर जाकर करना होगा। कार्मिकों को इसके बारे में पहले ही प्रशिक्षित किया जाएगा, ताकि मतदान के दौरान किसी तरह की बाधा न आने पाए। कार्मिकों को प्रशिक्षित करने की जिम्मेदारी मास्टर ट्रेनर पर होगी।

उन्होंने कहा कि चुनाव को सकुशल संपन्न कराना जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है। इसके लिए सभी की जिम्मेदारी व जवाबदेही तय की जाएगी। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसलिए मास्टर ट्रेनर अपना दायित्व याद रखें। बताया कि चुनाव के लिए जिले में ईवीएम मंगाई गई है। इन्हें स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी व कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखवाया गया है। ईवीएम के साथ वीवी पैट मशीन भी लगेगी। इससे मतदान के बाद पर्ची निकलेगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story