चंदौली : उद्यमियों ने मदद को बढ़ाया हाथ, प्रशासन को दिया 1200 कोविड मेडिसिन किट

चंदौली : उद्यमियों ने मदद को बढ़ाया हाथ, प्रशासन को दिया 1200 कोविड मेडिसिन किट
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। कोरोना काल में लोग अपने स्तर से जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। रामनगर इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन के उद्यमी भी इसमें पीछे नहीं हैं। मंगलवार को मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल की उपस्थिति में जिलाधिकारी संजीव सिंह को उद्यमियों ने 1200 कोविड मेडिसिन किट उपलब्ध कराया। साथ ही हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। 

उद्यमियों की ओर से दी गई दवा आमजन में वितरित की जाएगी। इस समय जिले में कोरोना के संदिग्ध मरीजों को चिह्नित करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे में मरीजों को कोविड मेडिसिन किट प्रदान की जाएगी। किट में बुखार, सर्दी, जुकाम, इम्युनिटी बढ़ाने के लिए कुल सात तरह के टैबलेट रखी गई है। 

इनके नियमित सेवन से कोरोना के सामान्य मरीज एक सप्ताह में ठीक हो जाते हैं। मंडलायुक्त ने कहा कि उद्यमियों की पहल सराहनीय है। जिलाधिकारी ने कहा कि उद्यमियों की ओर से प्रदान की गई किट आमजन में वितरित की जाएगी। इस मौके पर सीएमओ डाक्टर पीपी उपाध्याय, एसडीएम सदर संजीव कुमार, उद्योग उपायुक्त गौरव मिश्रा, उद्यमी राकेश जायसवाल, शैलेंद्र कुमार सिंह मौजूद रहें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story