चंदौली : इंजीनियर ने साले के साथ मिलकर खुद ही रची थी अपने अपहरण की साजिश, वृंदावन से बरामद
चंदौली। मोबाइल टावर कंपनी में काम करने वाले इंजीनियर दीपक सिंह ने खुद अपने अपहरण की झूठी साजिश रची थी। पुलिस ने उसे मथुरा के वृंदावन के एक होटल से गुरुवार की शाम बरामद कर लिया है। उसे जिले में लाकर बाकयदा पूछताछ की जाएगी। इंजीनियर के साले व परिजनों के आरोप पर चहनियां के सेक्टर चार से जिला पंचायत सदस्य गोपाल सिंह समेत तीन लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस छानबीन कर रही थी। आइजी एसके भगत ने मुगलसराय कोतवाली में एसपी समेत अधिकारियों से घटना के बारे में जानकारी ली।
प्रयागराज जिले के हंडिया थाना के मंदर गांव निवासी दीपक सिंह इंडस कंपनी में इंजीनियर के पद पर तैनात है। वर्तमान में उसकी नियुक्ति जिले में ही है। उसने अपने साले सुजीत के साथ मिलकर खुद के अपहरण की साजिश रची। साले ने बुधवार की देर शाम मुगलसराय कोतवाली पुलिस को फोनकर अपने जीजा के अपहरण की सूचना दी। इससे पुलिस हरकत में आ गई। आननफानन में एसपी अमित कुमार, एएसपी दयाराम समेत आला अधिकारी मुगलसराय कोतवाली पहुंच गए।
पड़ाव के समीप डांडी में इंजीनियर की कार जीटी रोड के किनारे लावारिस हाल में खड़ी मिली। कार में मोबाइल पड़ी थी, जबकि इंजीनियर का कहीं अता-पता नहीं था। स्वजनों ने जिला पंचायत सदस्य पर रंगदारी के लिए इंजीनियर को धमकाने का आरोप लगाया। इस पर पुलिस जिला पंचायत सदस्य समेत तीन लोगों को उठाकर पूछताछ कर रही थी। गुरुवार को इंजीनियर के भाई संदीप सिंह ने मुगलसराय कोतवाली में तहरीर देकर जिला पंचायत सदस्य पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। आइजी ने मुगलसराय कोतवाली पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी ली। मामले में जिला पंचायत सदस्य को लपेटे जाने को लेकर पुलिस अभी स्पष्ट रूप से कुछ भी बताने को तैयार नहीं है।
एसपी अमित कुमार ने बताया कि इंजीनियर के अपहरण की सूचना सर्विलांस के जरिए प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस के साथ साझा की गई थी। मथुरा पुलिस ने देर शाम फोनकर इंजीनियर के वृंदावन में मौजूद होने की जानकारी दी। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। जल्द ही उसे जिले में ले आकर पूछताछ की जाएगी। इंजीनियर ने वृंदावन के एक होटल में किराए पर एक माह तक रहने के लिए कमरे की बुकिंग कर ली थी। पत्नी को भी वहीं बुलाने वाला था।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।