चंदौली : पड़ाव से पचफेड़वां तक जीटी रोड व हाईवे किनारे हटेगा अतिक्रमण, कब्जा हटाने को तीन दिन की मोहलत

CHANDAULI PWD DEPARTMENT
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जीटी रोड व हाईवे के सर्विस रोड के किनारे कच्चा-पक्का निर्माण कराकर सरकारी संपत्ति पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले अतिक्रमणकारियों पर शिकंजा कस गया है। लोक निर्माण विभाग ने अतिक्रमणकारियों को स्वत: अतिक्रमण हटाने के लिए तीन दिन की मोहलत दी है। यदि निर्धारित अवधि के अंदर अतिक्रमण नहीं हटाया तो विभाग कार्रवाई करेगा। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई में आने वाला खर्च भी अतिक्रमणकारी से ही वसूला जाएगा। 

पड़ाव से पचफेड़वां तक जीटी रोड व हाईवे के सर्विस रोड के किनारे कई लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया है। सड़क किनारे पक्के चबूतरे बनाए दिए गए हैं। वहीं टीनशेड व अन्य तरीके से सरकारी संपत्ति पर अतिक्रमण किया गया है। लोक निर्माण विभाग अवैध कब्जा हटाने के लिए कई बार नोटिस जारी कर चुका है लेकिन कब्जेदारों पर इसका कोई असर नहीं हुआ। 

लगभग एक पखवारे पहले भी नोटिस जारी कर एक सप्ताह में अवैध निर्माण हटाने का निर्देश दिया गया था। हालांकि अवैध कब्जा अभी बदस्तूर जारी है। ऐसे में विभाग ने सख्त रूख अख्तियार करने की योजना बनाई है। विभाग ने अतिक्रमणकारियों को अवैध कब्जा हटाने के लिए तीन दिन का समय दिया है। 

यदि लोगों ने खुद से अवैध निर्माण नहीं हटाया तो जेसीबी मशीन लगाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। इसका खर्च भी अतिक्रमणकारी को ही वहन करना होगा। एक्सईएन डीपी सिंह ने बताया कि सड़क किनारे अवैध ढंग से कब्जा करने वालों को तीन दिन का समय दिया गया है। यदि कब्जा नहीं हटाया तो विभाग कार्रवाई करेगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story