चंदौली : दो दिसंबर को रोजगार मेला का आयोजन, पंजीकृत अभ्यर्थी ले सकेंगे हिस्सा 

rojgar mela
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जिला सेवायोजन विभाग की ओर से दो दिसंबर को रेवसा स्थित राजकीय आईटीआई कालेज में रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। सेवायोजन विभाग की वेबसाइट पर पंजीकरण कराने वाले अभ्यर्थी इसमें प्रतिभाग कर सकेंगे। उन्हें रोजगार मेला में भाग लेने के लिए अपने साथ समस्त शैक्षिक मूल अंक पत्र, प्रमाण पत्र, बायोडाटा व चार पासपोर्ट साइज की फोटो लेकर आना होगा। इसके लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल है। 

जिला रोजगार सहायता अधिकारी गिरीजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि हाईस्कूल के साथ ही इंटरमीडिएट, स्नातक, डिप्लोमा व विभिन्न ट्रेड से आईटीआई करने वाले युवा रोजगार मेला में भाग ले सकते हैं। विभिन्न कंपनियों के एचआर व रिक्रूटमेंट टीम के सदस्य साक्षात्कार के आधार पर नौकरी के लिए उनका चयन करेंगे। अभ्यर्थियों को कोविड प्रोटोकाल का पालन करना होगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story