चंदौली : रोजगार मेला 24 को, नामी कंपनियां करेंगी प्रतिभाग
चंदौली। मिशन रोजगार के तहत क्षेत्र के रेवसा स्थित राजकीय आईटीआई कालेज में रोजगार मेला का आयोजन 24 दिसंबर को किया जाएगा। इसमें विभिन्न क्षेत्रों की नामी कंपनियां प्रतिभाग करेंगी। साक्षात्कार के जरिए युवाओं का चयन नौकरी के लिए किया जाएगा। सेवायोजन विभाग की वेबसाइट पर पंजीकरण कराने वाले अभ्यर्थी इसमें प्रतिभाग कर सकते हैं।
जिला रोजगार सहायता अधिकारी गिरीजेश कुमार ने बताया कि रोजगार मेला में आर्गेनिक, बायोटेक्नालाजी, फर्टीलाइजर, हेल्थ केयर क्षेत्र की कंपनियां आएंगी। उद्यम प्रोत्साहन केंद्र की मदद से रामनगर औद्योगिक क्षेत्र की कंपनियों को भी बुलाया जा रहा है। ताकि अभ्यर्थियों को स्थानीय स्तर पर रोजगार के अच्छे अवसर दिलाए जाएं। रोजगार मेला में अभ्यर्थी आनलाइन व आफलाइन दोनों तरह से प्रतिभाग कर सकते हैं।
उन्हें अपने साथ शैक्षिक अंकपत्र व प्रमाणपत्र की मूल कापी, बायोडाटा, चार पासपोर्ट साइज फोटो लेकर आना होगा। शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, डिप्लोमा व आईटीआई के सभी ट्रेडों में उत्तीर्ण अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। कंपनियों के प्रतिनिधि साक्षात्कार के जरिए नौकरी के लिए चयन करेंगे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।