चंदौली : पात्र गृहस्थी कार्डधारक 31 तारीख तक बनवा लें गोल्डन कार्ड, स्वास्थ्य विभाग चला रहा विशेष अभियान
चंदौली। प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत अंत्योदय कार्डधारकों को पांच लाख तक मुफ्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आयुष्मान भारत योजना का गोल्डन कार्ड बनवाया जा रहा है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग 31 दिसंबर तक विशेष अभियान चला रहा है। कोटे की दुकानों से राशन वितरण के दौरान सीएससी (कामन सर्विस सेंटर) व सहज जनसेवा केंद्र संचालक मौजूद रहेंगे, जो पात्र गृहस्थी कार्डधारकों का गोल्डन कार्ड बनाएंगे। योजना का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, तााकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके।
जिले में 52,494 परिवार के पास अंत्योदय कार्ड है, इन सभी परिवारों का गोल्डन कार्ड बनाया जाना है। अभी तक मात्र 17200 का ही गोल्डन कार्ड बन पाया है। शत-प्रतिशत लोगों का कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान 31 दिसंबर तक चलेगा।
आयुष्मान भारत योजना के डिस्ट्रिक्ट ग्रीवांस मैनेजर (डीजीएम) अभिनव श्रीवास्तव ने बताया कि अभियान जिले के सभी नौ ब्लाकों में चलाया जा रहा है। चिकित्सा अधीक्षकों की देखरेख में खाद्य व आपूर्ति विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक लोगों का कार्ड बनवाने का प्रयास किया जा रहा है। पूर्व में आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए तीस रुपये प्रति कार्ड शुल्क का भुगतान करना पड़ता था। इस बार नि:शुल्क कार्ड बनाया जाएगा।
साथ लाना होगा पीएम का पत्र
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को प्रधानमंत्री का पत्र मिला है। गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए उन्हें राशन कार्ड व आधार कार्ड के साथ पीएम व सीएम का पत्र लाना अनिवार्य होगा। इसको दिखाने पर ही सीएससी संचालक आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाएंगे। बिना पत्र के इसकी पुष्टि मुश्किल होगी कि उक्त व्यक्ति आयुष्मान योजना का लाभार्थी है अथवा नहीं।
1.07 लाख लााभार्थी परिवार, 18 हजार का हुआ इलाज
जिले में आयुष्मान भारत योजना के 1.07 लाख लाभार्थी परिवार हैं। इसमें 88 हजार 220 का गोल्डन कार्ड बना है। शेष कार्ड न होने की वजह से योजना के लाभ से वंचित हैं। 18 हजार लोगों को योजना के तहत अनुबंधित अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा मिल चुकी है। जिले में डेढ़ दर्जन निजी व सरकारी अस्पताल योजना के तहत अनुबंधित हैं। लाभार्थी अपना गोल्डन कार्ड दिखाकर नि:शुल्क इलाज करा सकते हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।