चंदौली : गोबर से बनेगी बिजली, रोशन होंगे गांव, गोबर गैस से पकेगा भोजन
चंदौली। जिले में गोशालाओं में गोबर गैस प्लांट लगाए जाएंगे। इससे निकलने वाली गैस के गांवों में लोगों के घरों के चूल्हे जलेंगे। वहीं जैविक खाद से फसल लहलहाएगी। जिला प्रशासन ने गोबर से बिजली बनाने की भी योजना बनाई है। ताकि गांव हर वक्त रोशन रहें। सीडीओ अजितेंद्र नारायण ने इसको लेकर गुरुवार को कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक की।
उन्होंने कहा कि शासन स्तर से गोबरधन योजना शुरू की गई है। गोशालाओं से निकलने वाले गोबर से गैस बनाने के लिए प्लांट लगाए जाएंगे। इसके लिए शासन ने 50 लाख रुपये दिए हैं। प्लांट में बनने वाली गैस की आपूर्ति खाना पकाने के लिए की जाएगी। इससे गोशालाओं को अतिरिक्त आय होगी। प्लांट से निकलने वाले गोबर के अपशिष्ट से जैविक खाद तैयार की जाएगी। किसानों में इसकी बिक्री की जाएगी।
पहले एक माडल बायोगैस प्लांट लगवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि गोबर से बिजली बनाने पर भी विचार किया जा रहा है। गोबर से बिजली तैयार कर गांवों में आपूर्ति की जाएगी। इससे गांवों में लगी स्ट्रीट लाइटें जलेंगी। साथ ही जरूरत के मुताबिक बिजली का इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की महात्वाकांक्षी योजना को सफल बनाने में अभी से जुट जाएं। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में सीएमओ डाक्टर वीपी द्विवेदी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाक्टर एसपी पांडेय, डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे, नामित जिला पंचायत सदस्य आशीष कुमार, ब्लाक प्रमुख संजय सिंह, अजय सिंह व अन्य मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।