चंदौली : 31 जनवरी तक बढ़ी बिजली विभाग की एकमुश्त समाधान योजना, सरचार्ज होगा माफ
चंदौली। बिजली विभाग की एकमुश्त समाधान योजना को बढ़ाकर अब 31 जनवरी 2022 तक कर दिया गया है। बकायेदार निर्धारित तिथि तक पंजीकरण कराकर अपना बकाया बिजली बिल जमा करा सकते हैं। उन्हें सरचार्ज पर 50 से 100 फीसद तक छूट मिलेगी।
बकाया बिजली बिल की वसूली विभाग के लिए चुनौती बनती जा रही है। ऐसे में अधिक से अधिक बिल की वसूली के लिए एकमुश्त समाधान योजना चलाई जा रही। वैसे, योजना नवंबर से ही चल रही है, लेकिन इसका कोई खास लाभ नहीं हो रहा। ऐसे में विभाग को ओटीएस की मियाद बार-बार बढ़ानी पड़ रही। पहले इसके लिए अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक तय की गई थी, लेकिन नवंबर और पूरे दिसंबर माह में मिलाकर 7517 लोगों ने ही बिजली बिल जमा कराया। जिले में मात्र 3.5 करोड़ बिजली बिल जमा हुआ। जबकि लगभग 90 हजार निजी व सरकारी कनेक्शन पर पावर कारपोरेशन का 200 करोड़ रुपये बिल बकाया है।
निजी कनेक्शनधारक तो कनेक्शन कटने के डर के मारे बिल जमा भी करा रहे हैं, लेकिन सरकारी विभागों पर पावर कारपोरेशन की सख्ती बेअसर साबित हो रही है। इसलिए बिल वसूली की स्थिति इतनी खराब है। इसको देखते हुए ओटीएस की तिथि बढ़ाकर 31 जनवरी तक कर दी है। एक्सईएन एके सिंह ने बताया कि एकमुश्त समाधान योजना की तिथि बढ़ाकर अब 31 जनवरी तक कर दी गई है। कनेक्शनधारक पंजीकरण कराकर बकाया बिल जमा करा सकते हैं। उन्हें सरचार्ज में छूट मिलेगी।
सरचार्ज पर मिलेगी छूट, होगी राहत
एकमुश्त समाधान योजना के तहत पंजीकरण कराकर बिल जमा कराने वाले उपभोक्ताओं को सरचार्ज में छूुट मिलेगी। अलग-अलग तरह के कनेक्शन के लिए विभाग ने सरचार्ज में 50 से 100 फीसद तक छूट का प्रविधान किया है। इससे कनेक्शनधारकों को काफी रियायत होगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।