चंदौली : निर्वाचन ड्यूटी में लापरवाही पड़ी भारी, सचिव निलंबित
चंदौली। निर्वाचन व आश्रय स्थल की ड्यूटी में लापरवाही नियामताबाद ब्लाक में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी (सचिव) मोहम्मद साकिब को भारी पड़ी। डीपीआरओ ने उन्हें निलंबित करने की कार्रवाई की है। साथ ही निलंबन की अवधि में ब्लाक मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया था। सचिव बिना किसी सूचना के गायब थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत अधिकारी की ड्यूटी निर्वाचन कार्य में लगाई गई थी। वे उच्चाधिकारियों को बिना बताए ही ड्यूटी से गायब हो गए। कई दिनों तक उनका अता-पता नहीं चला तो बीडीओ ने फोनकर जानकारी ली। उन्होंने पिता की तबीयत खराब होने से आफिस आने में असमर्थता जताई। इस पर डीपीआरओ ने नोटिस भेजकर अनुपस्थित रहने का कारण पूछा। लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया।
मामले की जांच में लापरवाही सामने आने पर उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई। डीपीआरओ ने अपर जिला पंचायत राज अधिकारी को प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट के आधार पर विभाग आगे की कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई तय है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।