चंदौली : बुजुर्ग और अशक्त मतदाता घर बैठे पोस्टल बैलेट से चुनेंगे अपना विधायक
चंदौली। विधानसभा चुनाव में बुजुर्ग और अशक्त मतदाताओं को अपना विधायक चुनने के लिए घरवालों के कंधे अथवा गोद में बैठकर बूथों तक नहीं जाना होगा, बल्कि चुनाव आयोग के निर्देश पर पोस्टल बैलेट के जरिए घर बैठे उन्हें मतदान करने की सुविधा दी जाएगी। आमजन के लिए पहली बार यह व्यवस्था लागू की गई है। इससे पूर्व अफसर-कर्मी अथवा चुनाव ड्यूटी करने वाले कार्मिक पोस्टल बैलेट से मतदान करते थे। नई पहल से बुजुर्गों को काफी राहत होगी।
अक्सर चुनावों में देखा जाता है कि उम्र के आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुके बुजुर्ग परिवार वालों की मदद से मतदान करने बूथों पर आते हैं। इसमें उन्हें काफी दिक्कत होती है। निर्वाचन आयोग ने इस बार उन्हें राहत देने की योजना बनाई है। बुजुर्गों को उनके घर पर पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान की सुविधा दी जाएगी। आयोग की मंशा के अनुरूप जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है।
बुजर्ग और अशक्त मतदाताओं का डेटा तैयार किया जाएगा। इसके अनुरूप मतदान कार्मिकों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। कार्मिक मतदाताओं के घर जाकर उनका वोट लेंगे। मतदान के बाद पोस्टल बैलेट को स्ट्रांग रूम में जमा कराया जाएगा। मतदान के दिन ईवीएम के वोट के साथ इसकी गिनती की जाएगी। जिला उप निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा ने बताया कि पंचायत चुनाव आयोग की मंशा के अनुरूप कराए जाएंगे। बुजुर्गों और मतदान केंद्र तक खुद आने में असमर्थ मतदाताओं का पोस्टल बैलेट से मतदान कराया जाएगा। इसको लेकर आवश्यक तैयारी की जाएगी।
टल जाएगा कोरोना का खतरा
वरिष्ठ नागरिकों पर कोरोना के सबसे खतरनाक वैरिएंट ओमिक्रोन का खतरा अधिक माना जा रहा है। पंचायत चुनाव की भांति इस बार भी संक्रमण का खतरा है। ऐसे में पोस्टल बैलेट से बुजुर्गों का मतदान कराने की कवायद कारगर साबित हो सकती है।
आयोग ने पहले ही शुरू कर दी थी तैयारी
विधानसभा चुनाव के लिए आयोग ने पहले ही तैयारी शुरू दी है। ताकि समय पर चुनाव सम्पन्न कराए जा सकें। पंचायत चुनाव काफी बाद में कराए गए। प्रधानों और क्षेत्र पंचायत का कार्यकाल समाप्त हो गया और विकास कार्य ठप हो गए थे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।