चंदौली : बीईओ के निरीक्षण में आठ शिक्षक अनुपस्थित, जारी हुई नोटिस
चंदौली। नौगढ़ बीईओ अवधेश नारायण ने मंगलवार को क्षेत्र के आधा दर्जन विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान शिक्षकों की उपस्थिति देखी। साथ ही आपरेशन कायाकल्प के तहत कराए जा रहे कार्यों की प्रगति देखी। इस दौरान आठ शिक्षक स्कूलों से गायब मिले। इस पर सभी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। समुचित उत्तर न मिलने पर वेतन रोकने समेत विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि खंड शिक्षा अधिकारी ने कम्पोजिट विद्यालय चुप्पेपुर और सोनवार , प्राथमिक विद्यालय पिपराही, प्राथमिक विद्यालय तिवारीपुर और प्राथमिक विद्यालय औराही हरिजन बस्ती का निरीक्षण किया। कम्पोजिट विद्यालय सोनवार में अनुदेशक सुनीता देवी बिना किसी सूचना के दो दिन से गायब मिलीं। रामावती देवी बिना किसी सूचना के अनुपस्थित मिलीं। प्राथमिक विद्यालय पिपराही के प्रधानाचार्य रणजीत सिंह और सहायक अध्यापक पुनीत कुमार गुप्ता भी गैरहाजिर थे।
कम्पोजिट विद्यालय चुप्पेपुर के सहायक अध्यापक अशोक कुमार और शिक्षामित्र श्रीनाथ अनुपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय तिवारीपुर के प्रधानाध्यापक राकेश कुमार और औराही के शिक्षामित्र बृजेश कुमार यादव गायब थे। स्कूलों में उपस्थिति रजिस्टर अधूरे मिले। वहीं कायाकल्प का काम भी सुस्त गति से कराया जा रहा था। इस पर प्रधानाध्यापकों को कड़ी चेतावनी देते हुए सुुधार के निर्देश दिए।
उन्होंने नोटिस जारी कर शिक्षक, अनुदेशक व शिक्षामित्रों से जवाब मांगा है। कहा कि यदि शिक्षकों की कार्यप्रणाली नहीं बदली तो उनके खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई होगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।