चंदौली : मतगणना के लिए 4400 कार्मिकों की लगी ड्यूटी, गुरुवार से शुरु होगा कर्मचारियों का प्रशिक्षण  

चंदौली : मतगणना के लिए 4400 कार्मिकों की लगी ड्यूटी, गुरुवार से शुरु होगा कर्मचारियों का प्रशिक्षण
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के लिए 4400 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है। इसमें 20 फीसद कार्मिक रिजर्व में रखे जाएंगे। इनके प्रशिक्षण की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू होगी। प्रशिक्षक मुख्यालय स्थित नवीन कृषि मंडी में कार्मिकों को मतगणना के तौर-तरीके बताएंगे। 

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दो मई की सुबह आठ बजे से मतों की गिनती शुरू होगी। इसके लिए न्याय पंचायत स्तर पर तीन-तीन टेबल लगाए जाएंगे। वहीं प्रत्येक टेबल पर चार-चार कर्मियों की ड्यूटी लगेगी। तीन कार्मिक मतपत्रों की छटनी, बंडल बनाने और गिनती का काम करेंगे। 

वहीं एक कर्मी को स्ट्रांग रूम से बैलेट बाक्स ले आने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। मतगणना के लिए 107 विभागों के लगभग 4400 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। पहले चरण के रेंडमाइजेशन में कार्मिकों की आनलाइन ड्यूटी लगी। बुधवार को विकास भवन में विभागाध्यक्षों को बुलाकर उनके दफ्तर के कर्मियों का ड्यूटी आदेश वितरित किया गया। 

विभागाध्यक्षों ने कर्मचारियों को ड्यूटी प्राप्त कराने के बाद दोपहर तीन बजे के बाद रसीद अधिकारियों को सौंपी। प्रभारी अधिकारी गौरव मिश्रा ने बताया कि मतगणना के लिए लगभग 4400 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है। 29 अप्रैल से कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

ब्लाकों में बनाए गए हैं मतगणना केंद्र 

जिले में मतों की गिनती के लिए ब्लाक स्तर पर स्ट्रांग रूम व मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। मतदान के बाद स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी व कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बैलेट बाक्स रखा गया है। मतगणना के दिन प्रत्याशियों व उनके अभिकर्ताओं की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम का ताला खुलेगा। इसके बाद मतों की गिनती की प्रक्रिया शुरू होगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story