चंदौली : चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मियों व फ्रंटलाइन वर्कर्स को आज से लगेगी बूस्टर डोज, होंगे प्रतिरक्षित
चंदौली। ओमिक्रोन का खतरा दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। संक्रमण के खतरे से सबसे अधिक जूझने वाले चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों व अन्य विभागों के फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोनारोधी वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाने का कार्य सोमवार से शुरू हो गया। दूसरी डोज के बाद नौ माह की अवधि पूरी होने पर उन्हें तीसरी खुराक दी जा रही है।
कोरोना संक्रमण के दौरान फ्रंटलाइन वर्कर, पुलिसकर्मियों, चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों पर सबसे अधिक खतरा रहता है। दूसरी लहर में चिकित्सक व पुलिसकर्मी संक्रमित हुए और कई लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी। स्वास्थ्य विशेषज्ञ तीसरी लहर के नजदीक होने की आशंका व्यक्त कर रहे हैं। ऐसे में विभाग अलर्ट हो गया है। वैसे, चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों व फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहले से ही कोरोना रोधी वैक्सीन की दो डोज लग चुकी है। उन्हें अब बूस्टर डोज लगाई जाएगी। हालांकि अभी उन्हें ही टीका लगेगा, जिनको दूसरा टीकाकरण कराए नौ माह का समय बीत चुका होगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाक्टर आरबी शरण ने बताया कि फ्रंटलाइन वर्कर्स और स्वास्थ्यकर्मियों को बूस्टर डोज लगाई जाएगी। इसके लिए तैयारी की गई है।
11849 फ्रंटलाइन वर्कर्स चिह्नित
जिले में 11840 फ्रंटलाइन वर्कर, 10328 स्वास्थ्यकर्मी व 60 साल से अधिक आयु वाले 1,83,892 वरिष्ठ नागरिक चिह्नित किए गए हैं। इन्हें पहले ही वैक्सीन की दो डोज लग चुकी है। दूसरे टीकाकरण की तिथि से नौ माह पूरे करने वाले लोगों को बूस्टर डोज लगेगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।