चंदौली : डीएम का निर्देश, बूथों पर कोरोना संक्रमण से बचाव का रहे पूरा इंतजाम, सभी ब्लाकों में स्थापित हो कंट्रोल रूम
चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने सोमवार की शाम कलेक्ट्रेट सभागार में पंचायत चुनाव की तैयारी की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने पोलिंग पार्टियों की रवानगी, मतदान केंद्रों पर कोरोना से बचाव के इंतजाम आदि को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा की। डीएम ने मातहतों को आयोग के मानक के अनुरूप व्यवस्था बहाल कराने का निर्देश दिया।
डीएम ने कहा कि पोलिंग पार्टियों की रवानगी के लिए वाहनों की व्यवस्था कर ली जाए। वाहनों को एक दिन पहले ही वाहन ब्लाक मुख्यालय भेज दें। ताकि पोलिंग पार्टियां निर्धारित समय के अनुसार मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो सकें। ब्लाक स्तर पर सभी तैयारी कर ली जाए। बैरिकेडिंग, लाइट व साउंड के साथ ही पेयजल टैंकर भी मौजूद रहे। ताकि मतदान कार्मिकों को पेयजल के लिए दिक्कत न झेलनी पड़े। सभी ब्लाकों में कंट्रोल रूम स्थापित करा दिया जाए।
उन्होंने डीपीआरओ को बूथों पर बिजली, पेयजल, शौचालय और फर्नीचर आदि की उपलब्धता पहले ही जांच लेने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि यदि कहीं कमी हो तो उसे एक-दो दिन के अंदर पूर्ण करा लें। उन्होंने मतदान केंद्रों पर कोरोना से बचाव की व्यवस्था करने पर भी जोर दिया। मतदान केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में सैनिटाइजर, मास्क आदि होना चाहिए। कोई भी एजेंट बूथ के अंदर नहीं जाना चाहिए।
डीएम ने कहा कि कोरोना महामारी बेलगाम होती जा रही है। इसको लेकर भी विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। अस्पतालों में आक्सीजन सिलेंडर की कमी नहीं होनी चाहिए। अस्पताल प्रशासन बायोमेडिकल वेस्टेज, पीपीई कीट आदि के निस्तारण की सही व्यवस्था कर ले। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चिकित्सक हमेशा ड्यूटी पर उपस्थित रहें।
बैठक में सीडीओ अजितेंद्र नारायण, एडीएम अतुल कुमार, कोषाधिकारी पवन कुमार द्विवेदी, एआरटीओ डाक्टर दिलीप गुप्ता, आपूर्ति अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह, बीएसए भोलेंद्र प्रताप सिंह, डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे व अन्य मौजूद रहें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।