चंदौली : डीएम ने निर्माणाधीन मेडिकल कालेज का लिया जायजा, कार्यदायी संस्था को तेजी से निर्माण कराने का दिया निर्देश

चंदौली : डीएम ने निर्माणाधीन मेडिकल कालेज का लिया जायजा, कार्यदायी संस्था को तेजी से निर्माण कराने का दिया निर्देश
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने गुरुवार को सैयदराजा के नौबतपुर में निर्माणाधीन मेडिकल कालेज का जायजा लिया। इस दौरान कार्यदायी संस्था और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से निर्माण के बारे में जानकारी ली। वहीं निर्माण कार्य को जल्द और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा कराने का निर्देश दिया।  

जिले में मेडिकल कालेज का निर्माण कराया जा रहा है। इसके लिए शासन ने 500 करोड़ रपये बजट जारी किया है। इसमें 300 करोड़ से सैयदराजा के नौबतपुर में एकेडमिक ब्लाक और 200 करोड़ की लागत से जिला अस्पताल में 300 बेड का अस्तपाल बनेगा। जिला अस्पताल में पहले से 200 बेड की व्यवस्था है। यह भी मेडिकल कालेज का हिस्सा बनेगा। सीएम योगी आदित्यनाथ इसका शिलान्यास करने आएंगे। इसको लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुुटा है। 

जिलाधिकारी ने इसी क्रम में निर्माणाधीन परियोजना की प्रगति देखी। उन्होंने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देशित किया कि तय समय सीमा के अंदर निर्माण कार्य को हर हाल में पूरा कराएं। गुणवत्ता से किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि नौबतपुर में 12 ब्लाक बनने हैं। इसमें छह ब्लाक पर काम शुरू हो चुका है। छात्रों के क्लास रूम, हास्टल आदि का काम जारी है। 2022 से कालेज में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। बिजली विभाग के एक्सईएन को निर्देशित किया गया है कि विद्युतीकरण का काम शीघ्र पूरा कराएं। इस दौरान सीएमओ डाक्टर वीपी द्विवेदी, डीडीओ लक्ष्मण प्रसाद, कार्यदाई एजेंसी के अभियंताओं समेत अन्य मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story