चंदौली : डीएम ने हेल्थ व वेलनेस सेंटर का लिया जायजा, आवासों में बंद था ताला, सीएचओ गायब
चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने मंगलवार को बबुरी हेल्थ व वेलनेस सेंटर का जायजा लिया। इस दौरान तमाम कमियां देखने को मिलीं। स्वास्थ्यकर्मियों के आवासों में ताला बंद मिला। वहीं सीएचओ व एएनएम के साथ ही स्वास्थ्य सामग्री भी गायब थी। दाई ने बताया कि एएनएम मीटिंग में चंदौली गई हैं। वहीं सीएचओ कभी-कभार ही आती हैं। इस पर डीएम ने सीएचओ को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।
डीएम ने नौगढ़ जाते वक्त बबुरी स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय व हेल्थ व वेलनेस सेंटर का निरीक्षण किया। डीएम पहुंचे तो राजकीय पशु चिकित्सालय में सभी स्टाफ मौजूद मिले। वहीं अन्य व्यवस्थाएं दुरूस्त थीं। हालांकि हेल्थ व वेलनेस सेंटर दुर्दशाग्रस्त पाया गया। कर्मचारियों के आवासों व अतिरिक्त आवासों में ताला बंद था। वहीं सीएचओ प्रियंका और एएनएम संगीता देवी गायब मिलीं। कई तरह की दवाइयों व अन्य उपकरण भी मौजूद नहीं थे। मौके पर दाई तेतरा देवी मौजूद मिलीं।
उन्होंने डीएम को बताया कि सेवानिवृत्त सीएचओ रीता ने एक कमरे में अपना सामान रखकर ताला बंद किया है। इसके अतिरिक्त अन्य आवासों में भी ताला बंद किया गया है। एएनएम चंदौली मीटिंग में गई हैं। वहीं सीएचओ कभी-कभार ही आती हैं। दवाइयों की कमी व अन्य संसाधनों के बारे में दाई नहीं बता सकीं। परिसर में गंदगी का बोलबाला था। बेडशीट गंदी थी। वहीं प्रकाश के लिए लगाई गई लाइटें भी खराब मिलीं। इस पर डीएम ने गहरी नाराजगी जताई।
उन्होंने सीएमओ को निर्देशित किया कि लापरवाह सीएचओ (कम्युनिटी हेल्थ आफिसर) को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, जिम्मेदारियों के निर्वहन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।