ऑक्सीजन प्लांट की पाइपलाइन अधूरी मि‍लने पर चंदौली के डीएम ने सीएमओ को बताया घोर लापरवाह, मची खलबली

ऑक्सीजन प्लांट की पाइपलाइन अधूरी मि‍लने पर चंदौली के डीएम ने सीएमओ को बताया घोर लापरवाह, मची खलबली
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह के निर्देश पर एडीएम अतुल कुमार ने सोमवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। अस्पताल में आक्सीजन उपलब्धता की पड़ताल की। एक हजार एलएमपी प्लांट से आक्सीजन सप्लाई के लिए पाइप लाइन अधूरी होने पर डीएम ने सीएमओ डाक्टर वीपी द्विवेदी को चेतावनी पत्र जारी कर दिया है। उन्हें कार्यप्रणाली में सुधार की हिदायत दी है। चेताया है कि यदि आगे लापरवाही मिली तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी। डीएम की सख्ती से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों में खलबली मची है।  

अस्पताल में 200 एलएमपी के प्लांट से 70 बेड तक आक्सीजन आपूर्ति की व्यवस्था निरीक्षण के दौरान सुचारू पाई गई लेकिन कोरोना की तीसरी लहर के दृष्टिगत अस्पताल में एक लगाए जा रहे एक हजार एलएमपी के आक्सीजन प्लांट से आपूर्ति के लिए पाइप लाइन अधूरी मिली। आक्सीजन प्लांट की मशीन पांच सितम्बर को ही मंगा ली गई थी। एनएचएआई की प्लांट लगाने के लिए शेड और फाउंडेशन बनाने का काम कर रही है। तीन-चार दिनों में इसे पूरा कर लिया जाएगा। बर्न यूनिट में भी आक्सीजन आपूर्ति के लिए पाइप लाइन अधूरी है। एडीएम ने अपनी आख्या डीएम को भेज दी। 

जिलाधिकारी ने लापरवाही पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए सीएमओ को चेतावनी पत्र जारी किया है। इसमें स्पष्ट लिखा है कि सीएमओ दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाह हैं। पिछले दिनों मंडलायुक्त ने निर्देशित किया था कि कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर आक्सीजन प्लांट लगाने का काम तेजी से पूरा किया जाए। इसके बावजूद सीएमओ ने इस कार्य में रुचि नहीं ली। इसकी वजह से ऐसी स्थिति है। चेताया है कि यदि कार्यप्रणाली में सुधार नहीं हुआ, तो सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story