चंदौली : जननी सुरक्षा योजना में लापरवाही पर डीएम सख्त, बैठक से गायब दो प्रभारी चिकित्सकों को नोटिस
चंदौली। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें स्वास्थ्य सेवाओं के प्रगति की समीक्षा की गई। जननी सुरक्षा योजना की खराब प्रगति पर सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर पीपी उपाध्याय को चेतावनी, डीपीसीएम का इंक्रीमेंट रोकने, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पराहूपुर व महमूदपुर के प्रभारी चिकित्सक के बैठक से गायब रहने पर स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्वास्थ्य योजनाओं का सही ढंग से क्रियान्वयन करने की हिदायत दी। लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।
जननी सुरक्षा योजना में नियामताबाद, चंदौली, मुगलसराय, जिला चिकित्सालय चंदौली व चकिया की स्थिति ठीक नहीं है। इस पर डीएम ने नाराजगी जताई। उन्होंने तत्काल सुधार के निर्देश दिए। कहा एएनएम व आशा के कार्यों की समीक्षा करें। इसमें लापरवाही बरतने वाली स्वास्थ्यकर्मियों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाए। लापरवाही बरतने पर नियमताबाद और चंदौली के डीसीपीएम का अस्थाई रूप से इंक्रीमेंट रोकने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी संजीव सिंह ने कहा कि जननी सुरक्षा योजना के तहत मुफ्त भोजन उपलब्ध कराने के लिए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को भी जोड़ा जाए। डिलीवरी स्थलों/ केंद्रों पर भोजन का मेन्यू अवश्य प्रदर्शित किया जाए। परिवार नियोजन के तहत नसबंदी कराने वाले लाभार्थियों को समय से भुगतान किया जाना चाहिए। डीएम ने जनपद में पीसीपीएनडीटी एक्ट का प्रभावी रूप से क्रियान्वयन किए जाने पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि 102 व 108 एंबुलेंस सेवा की निर्वाध और समय से सुलभता रहे। कोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए एंबुलेंस में मौजूद सभी व्यवस्था, दवाइयां व उपकरण को दुरूस्त रखा जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, जो भी कमियां मिलें, उनको तत्काल ठीक करा लिया जाए। सभी वाहनों की क्रियाशील रखने के साथ ही शत-प्रतिशत काल पर निर्धारित समय पर पहुंचना सुनिश्चित हो।
टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत चिह्नित रोगियों को समय से दवा खिलाई जाए। नए रोगियों को चिह्नित कर उनका तत्काल इलाज शुरू कराया जाए। टीबी रोगियों को दी जाने वाली राशि का भुगतान भी समय से कराएं। जनपद में गर्भवती महिलाओं व बच्चों का नियमित टीकाकरण किया जाए।
डीएम ने हेल्थ वेलनेस सेंटर के अवशेष निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाने में तेजी लाएं। सरकार से संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीडीओ अजितेंद्र नारायण, सीएमओ डाक्टर वीपी द्विवेदी, सीएमएस डाक्टर भूपेंद्र द्विवेदी, एसीएमओ डाक्टर डीके सिंह व अन्य मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।