चंदौली : डीएम ने विशुनपुरा गांव में लगाई जनचौपाल, पात्रों को लाभान्वित करने का दिया निर्देश
चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने सोमवार को क्षेत्र के बिशुनपुरा गांव में जनचौपाल लगाई। इस दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। ग्रामीणों ने आवास, शौचालय आदि समस्याएं बताईं। डीएम ने पात्रों को योजनाओं का लाभ दिलाने पर जोर दिया।
डीएम ने गांव में पशुओं का टीकाकरण, वृद्धा, दिव्यांग, निराश्रित पेंशन योजनाओं की जानकारी ली। निर्देशित किया कि 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले पात्र व्यक्ति, जिन्हें अभी तक योजना का लाभ नहीं मिल रहा, उन्हें योजनाओं से लबीं जिनका अभी तक पेंशन नहीं मिल रहा है उन सभी लोगों को चिह्नित कर योजना का लाभ दिलाया जाए। मनरेगा के तहत 90 दिन का काम का लाभ शत-प्रतिशत लाभार्थियों को दिया जाए। इच्छुक व्यक्तियों का नया जाब कार्ड बनवाया जाए।
उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा की। कहा जिन किसानों को योजना का लाभ नहीं मिल रहा, उनके आवेदन को दुरूस्त कर तत्काल इसका लाभ दिलाया जाए। ग्रामीणों ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय गेट के सामने ब्रेकर बनाया जाए, ताकि दुर्घटना में कमी आ सके।
डीएम ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से बात कर तत्काल उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। पशुओं में टीकाकरण, खराब हैंडपंपों को री-बोर कराने का निर्देश दिया। बोले, खाद्यान्न वितरण में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों को कोरोना की तीसरी लहर से भी आगाह किया। कहा कि हमेशा मास्क लगाकर रहें। शारीरिक दूरी का पालन करें। बचाव ही कोरोना से निजात का एक मात्र उपाय है। चौपाल में विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।