चंदौली : डीएम ने स्टेडियम के लिए चिह्नित जमीन देखी, जल्द शासन को भेजा जाएगा प्रस्ताव 

चंदौली : डीएम ने स्टेडियम के लिए चिह्नित जमीन देखी, जल्द शासन को जाएगा प्रस्ताव 
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जिले के प्रतिभावान खिलाड़ियों की स्टेडियम की समस्या अब जल्द ही दूर होने वाली है। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने क्षेत्र के मद्धूपुर गांव में चिह्नित साढ़े आठ एकड़ भूमि का सोमवार को अवलोकन किया। वहीं जल्द निर्माण शुरू कराने के लिए बजट को शासन को प्रस्ताव भेजने का भरोसा दिलाया। 

डीएम ने क्रीड़ा विभाग के अधिकारियों से चिह्नित जमीन के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा, स्टेडियम के अभाव में जिले के खिलाड़ियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। संसाधनों की कमी की वजह से प्रतिभा होने के बावजूद खिलाड़ी अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं। उनकी समस्या को ध्यान में रखते हुए पहल की गई है। जिले में जल्द ही स्टेडियम निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। 

इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। ताकि जल्दी बजट स्वीकृत हो सके। बताया कि खेल प्रशिक्षकों की नियुक्ति व स्टेडियम की देखरेख की जिम्मेदारी क्रीड़ा विभाग की होती है। जनपद सृजन के दो दशक बाद भी स्टेडियम का निर्माण न होने से खिलाड़ियों को काफी दिक्कत होती है। 

उन्हें प्रैक्टिस के लिए मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज की शरण लेनी पड़ती है। यदि विद्यालय बंद रहा तो बिना प्रैक्टिस के ही लौटना पड़ता है। निरीक्षण के दौरान सीडीओ अजितेंद्र नारायण, उप क्रीड़ा अधिकारी चंदन सिंह व अन्य मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story