चंदौली : डीएम ने की नीति आयोग के बिंदुओं की समीक्षा, CMO से तीन महीने में अस्पतालों की ओपीडी रिपोर्ट मांगी
चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने गुरुवार की शाम कैंप कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें नीति आयोग के तहत जिले में कराए जाने वाले विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सीएमओ से सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर तीन माह में ओपीडी की रिपोर्ट मांगी। साथ ही मातहतों को ईमानदारी के साथ दायित्व निभाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि अस्पतालों में संस्थागत प्रसव को बढाया जाए। ग्रामीण व नगरीय इलाकों में आशा व एएनएम लोगों को जागरूक करें। उन्हें जननी सुरक्षा योजना के बारे में जानकारी दी जाए। ताकि महिलाएं सरकारी अस्पतालों में प्रसव कराएं। प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा की सही ढंग से देखभाल व दवा-उपचार होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि बीडीओ संस्थागत प्रसव के प्रगति की समीक्षा करें। समय-समय पर इसकी रिपोर्ट भेजते रहें। बताया कि जिले में अप्रैल से सितंबर तक 201 कुपोषित बच्चे चिह्नित किए गए हैं। इनको कुपोषण से बाहर निकालने के लिए स्वास्थ्य व बाल विकास परियोजना विभाग आवश्यक कदम उठाए। कुपोषित बच्चों के इलाज, पोषण आदि का मुकम्मल इंतजाम किया जाना चाहिए। गर्भवती महिलाओं व बच्चों का समय से टीकाकरण कराया जाए।
डीएम ने सभी प्रसव केंद्रों पर अल्ट्रासाउंड मशीन की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। ग्राम प्रधानों व एएनएम के संयुक्त खाते में पड़ी धनराशि से आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए वजन मशीन खरीदी जाए। सामुदायिक शौचालय व मिनी सचिवालयों का निर्माण जल्द पूरा कराया जाए। बैठक में सीडीओ अजितेंद्र नारायण, सीएमओ डाक्टर वीपी द्विवेदी, डीआइओएस डाक्टर विजय प्रकाश सिंह, बीएसए सतेंद्र कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग गौरव मिश्रा, डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।