चंदौली : लिपिक से समुचित जानकारी न मिलने पर डीएम सख्त, प्रतिकूल प्रविष्टी जारी करने का दिया निर्देश
चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने मंगलवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति के बारे में जानकारी ली। वहीं अभिलेखों और पत्रावलियों का भी अवलोकन किया। लिपिक अमिकेश कुमार की ओर से कैशबुक व आहरण-वितरण से संबंधित समुचित जानकारी न देने पर गहरी नाराजगी जताते हुए डीएम ने प्रतिकूल प्रविष्टी जारी करने के निर्देश दिया।
डीएम दोपहर के वक्त जिला अस्पताल पहुंचे और वार्डों का निरीक्षण किया। इस दौरान सफाई व्यवस्था व मरीजों का सही ढंग से इलाज करने की हिदायत दी। पटल सहायक से वित्तीय जानकारी मांगी, लेकिन वे नहीं बता सके। वहीं पत्रावलियों पर भी कई स्थानों पर ओवरराइटिंग देखने को मिली। डीएम ने इस पर गहरी नाराजगी जताई।
इसपर उन्होंने लापरवाही पर पटल सहायक को प्रतिकूल प्रविष्टी जारी करने का निर्देश दिया। इसके बाद सीएमएस डाक्टर भूपेंद्र द्विवेदी व चिकित्सकों के साथ बैठक की। उन्होंने कोरोना की तीसरी लहर के बाबत एमसीएच (मातृ व शिशु) विंग में बनाए जाने वाले 100 बेड के वार्ड की तैयारी के बारे में जानकारी ली। आक्सीजन प्लांट को चालू रखने का निर्देश दिया।
डीएम ने निर्देशित किया कि वार्ड में आक्सीजन, वेंटिलेटर, बेड, बिस्तर आदि की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। तीसरी लहर के लिए पहले से ही मुकम्मल तैयारी कर लें। ऐन मौके पर कोई कमी सामने आई तो संबंधित की जवाबदेही होगी।
उन्होंने सीएमएस को हिदायत दी कि जो भी कमियां हैं, उन्हें तत्काल दूर कराएं। पटल सहायक पत्रावलियों व अभिलेखों को अपडेट रखें। उन्होंने कई चिकित्सकों के गायब रहने के बावजूद वेतन भुगतान पर नाराजगी जताई। डीएम ने कहा कि कोरोना काल में ड्यूटी से गायब रहने वाले चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों का वेतन कदापि स्वीकृत न किया जाए। विभागीय कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।