चंदौली : डीएम ने समाधान दिवस में सुनी लोगों की फरियाद, लापरवाही पर लेखपाल को किया निलंबित 

डीएम
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। तहसीलों में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने सकलडीहा तहसील में लोगों की समस्याएं सुनी। धरहरा गांव में ग्राम पंचायत की जमीन से कब्जा हटवाने व विभागीय कार्यों में सुस्ती पर लेखपाल विकास गुप्ता को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रार्थना पत्रों के त्वरित निस्तारण की हिदायत दी। 

उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाले भूमि से जुड़े विवादों का निस्तारण तीन से पांच दिनों के अंदर हर हाल में कर दिया जाए। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वरासत के मामले में भी त्वरित कार्रवाई की जाए। धान खरीद में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सप्ताह में दो दिन छोटे किसानों का अनाज खरीदा जाए। वहीं शेष दिवस पर बड़े काश्तकारों की खरीद करें। किसानों को समय से धनराशि का भुगतान किया जाए। 

उन्होंने कहा कि धान खरीद में पूरी पारदर्शिता बरती जाए। केंद्रों पर मानक के अनुरूप बोरा, काटा समेत अन्य सामग्री मौजूद होनी चाहिए। अन्य तहसीलों में एसडीएम के नेतृत्व में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story