चंदौली : डीएम ने विटामिन ए की खुराक पिलाकर अभियान का किया शुभारंभ, पीएचसी का लिया जायजा
चंदौली। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाने के लिए विशेष अभियान का शुभारंभ किया गया है। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने बुधवार को सदर पीएचसी में बच्चे को खुराक पिलाई। इसके बाद पीएचसी का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था, दवा की उपलब्धता और कोरोना टीकाकरण अभियान की प्रगति देखी। उन्होंने अभियान को हर हाल में सफल बनाने पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि विटामिन ए की दवा व आयरन सिरप रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में कारगर है। इसलिए अभियान शुरू किया गया है। इस दौरान छह माह से पांच साल तक के बच्चों को चिह्नित कर खुराक पिलाई जाएगी। चार साल तीन माह की अवधि के दौरान बच्चों को नौ खुराक पिलाई जाएगी। इससे बच्चों को कोरोना के साथ ही रतौधी, आंख से संबंधित बीमारियों से बचाया जा सकेगा। आयरन सिरप के सेवन से बच्चों में एनिमिया व कमजोरी की समस्या दूर होगी।
उन्होंने अभियान को सफल बनाने का निर्देश दिया। कहा कि आशा व स्वास्थ्यकर्मियों की टीम अभियान को सफल बनाने में जी-जान से जुट जाएं। जिले में नौ माह से पांच साल तक के सभी बच्चों को चिह्नित कर विटामिन ए व आयरन सिरप की खुराक जरूर पिलाई जाए। इसके उपरांत डीएम ने पीएचसी का निरीक्षण किया। अस्पताल में सफाई, दवाइयों की उपलब्धता बनाए रखने पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि कोरोना टीकाकरण को लेकर लोगों को जागरूक किया जाए। अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जाना चाहिए। प्रतीरक्षण अधिकारी डाक्टर एनपी चौधरी, प्रभारी पीपी उपाध्याय, गोलू तिवारी मौजूद थे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।