चंदौली : डीएम ने राजस्व वसूली की प्रगति जानी, रजिस्ट्री, खनन व तहसीलों को कम वसूली पर अफसरों को लगाई फटकार 

चंदौली : डीएम ने राजस्व वसूली की प्रगति जानी, रजिस्ट्री, खनन व तहसीलों को कम वसूली पर अफसरों को लगाई फटकार
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने खनन, रजिस्ट्री व स्टांप के साथ ही तहसीलों की वसूली कम होने पर गहरी नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को फटकार लगाई। साथ ही शीघ्र वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए। डीएम ने आरसी के मामलों में त्वरित कार्रवाई पर जोर दिया। उन्होंने चेताया कि यदि अधिकारियों ने राजस्व वसूली में दिलचस्पी नहीं दिखाई तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।  

तहसीलों की राजस्व वसूली काफी कम पाई गई। आरसी के मामलों में कार्रवाई भी नहीं हुई थी। रजिस्ट्री व स्टांप विभाग की राजस्व वसूली लक्ष्य से काफी पीछे रही। इसी प्रकार खनन विभाग वसूली में पिछले साल की तुलना में काफी पीछे रहा। बिजली विभाग की स्थिति भी ठीक नहीं थी। इस पर डीएम नाराज दिखे। उन्होंने तहसीलदारों को आरसी के मामलों में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

डीएम ने कहा कि विवादरहित आरसी के मामलों की सूची तत्काल उपलब्ध कराएं। लंबित विद्युत बिलों का शीघ्र भुगतान कराया जाए। खनन व परिवहन विभाग प्रवर्तन की कार्रवाई तेज करते हुए आवश्यक कार्रवाई करे। पारिवारिक लाभ योजना व संपत्ति के वरासत से संबंधित आवेदनों को बेवजह लंबित न रखा जाए। इन मामलों में त्वरित कार्रवाई करें। कहा कि इस समय धान खरीद की प्रक्रिया चल रही है। पंजीकरण कराने वाले काश्तकारों का सत्यापन शीघ्रता से पूरा किया जाए। पांच साल से अधिक दिनों के लंबित शत-प्रतिशत मामलों का निस्तारण किया जाए। आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का नियमित निस्तारण किया जाए।

हर दिन आने वाली शिकायतों का नियमित निस्तारण कर आख्या अपलोड करें। उन्होंने कहा कि इस समय मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। इस दौरान सभी छूटे हुए लोगों के नाम सूची में शामिल किए जाए। विशेष तिथियों के बारे में एक दिन पहले ही गांवों में मुनादी करा दें, ताकि ग्रामीण पहले से ही इसके बारे में अवगत रहें और अधिक से अधिक लोग आवेदन कर सकें। बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व एसडीएम प्रेमप्रकाश मीणा, अजय मिश्रा, डाक्टर प्रदीप गुप्ता समेत तहसीलदार व अन्य मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story