चंदौली : डीएम ने जारी किए निर्देश, ड्रोन व सीसीटीवी कैमरे से दुर्गापूजा, दशहरा पर करें निगरानी
चंदौली। आगामी दुर्गापूजा, दशहरा के त्योहार को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। कोविड प्रोटोकाल के साथ ही संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी की रणनीति बनाई गई है। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन व सीसीटीवी कैमरे से निगरानी के निर्देश दिए हैं।
बैठक में हिदायत दी है कि सभी संबंधित अधिकारी अपने-अपने बीट में सक्रिय रहें। कहीं कोई नई परंपरा नहीं शुरू होनी चाहिए। वहीं दुर्गापूजा पंडाल व दशहरा मेला के दौरान कोविड प्रोटोकाल का पालन हर हाल में कराया जाए। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
उन्होंने जिले में कई स्थानों पर दुर्गापूजा, दशहरा मेला के साथ ही रामलीला का मंचन किया जाता है। इन स्थलों पर कोविड प्रोटोकाल का कड़ाई के साथ पालन होना चाहिए। पंडालों में यथा संभव छोटी प्रतिमा स्थापित करें। वहीं कोशिश की जाए कि क्षमता से अधिक लोगों की भीड़ न जुटने पाए। यदि किसी तरह की परेशानी हुई तो आयोजन समितियों की जवाबदेही होगी।
प्रतिमा विसर्जन में भी बेवजह अधिक लोगों के सम्मिलित होने की इजाजत नहीं होगी। संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस व पीएसी के जवानों को तैनात किया जाए। जरूरत पड़े तो रिजर्व बलों को भी लगाया जाए। यहां निगरानी के लिए ड्रोन अथवा सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। पुलिस जिले में जगह-जगह चेक पोस्ट अथवा बैरियर स्थापित कर संदिग्ध व्यक्तियों अथवा वस्तुओं की चेकिंग करे। सोशल मीडिया पर नजर रखी जाए। किसी तरह का भड़काऊ अथवा आपत्तिजनक पोस्ट साझा करने वालों को चिह्नित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
सभी एसओ थानों पर उपलब्ध त्योहार व अपराध रजिस्टर का भलीभांति अवलोकन कर लें। यदि कोई संवेदनशील विवाद सामने आए तो उसे तत्काल सुलझाया जाए। बीट प्रभारियों को छोटे-छोटे विवादों पर नजर रखने की जिम्मेदारी सौंपी जाए। त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना प्रशासन की जिम्मेदारी है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।