चंदौली : डीएम ने दी हिदायत, गेहूं खरीद में बिचौलिए हावी हुए तो नपेंगे अफसर
चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक में गेहूं खरीद की समीक्षा की। उन्होंने गेहूं खरीद की प्रक्रिया को पारदर्शी ढंग से पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने हिदायत दी कि यदि बिचौलिए हावी हुए तो संबंधित अधिकारियों की खैर नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि गेहूं खरीद में किसी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। नंबर व टोकन के अनुसार किसानों के उपज की पारदर्शितापूर्ण ढंग से खरीद की जाए। बिचौलियों को शामिल करने व फर्जी रिपोर्टिंग करने वाले केंद्र व एजेंसी प्रभारियों को चिह्नित कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर शिकायत मिली तो अधिकारियों की खैर नहीं।
डीएम ने निर्देशित किया कि डिप्टी आरएमओ व विभागीय अधिकारी इसकी नियमित मानीटरिंग करें। वहीं समस्त एसडीएम भी क्रय केंद्रों का निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि क्रय केंद्रों पर कोविड गाइडलाइन का कड़ाई के साथ पालन किया जाए। किसानों से शारीरिक दूरी के मानक का पालन कराएं। वहीं बिना मास्क लगाकर आने वाले किसानों को भी नसीहत दें। समय-समय पर हाथ को साबुन-पानी से धोते रहें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।