चंदौली : डीएम ने दी हिदायत, जल्द निर्माण पूरा कराएं वरना कार्यदाई संस्था होगी ब्लैक लिस्टेड
चंदौली। कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें जिले की बड़ी परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गई। मुख्यालय स्थित सकलडीहा रेलवे क्रासिंग पर आरओबी (रेलवे ओवरब्रिज) समेत कई परियोजनाओं की मियाद पूरी होने के बावजूद निर्माण पूर्ण न होने पर डीएम संजीव सिंह ने नाराजगी जताई।
जिलाधिकारी संजीव सिंह ने आरओबी निर्माण को पूरा करने के लिए अगस्त तक का समय दिया। उन्होंने कहा कि तय सयमसीमा के अंदर निर्माण पूरा न करने वाली संस्थाओं को ब्लैक लिस्टेड करने के लिए शासन को पत्र भेजा जाएगा। जिलाधिकारी के सख्त रूख से कार्यदाई संस्थाओं के प्रतिनिधि सकते में दिखे।
उन्होंने कहा परियोजनाओं के निर्माण कार्य को समय से पूरा करने के साथ ही मानक व गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देना जरूरी है। पूर्ण होने की स्थिति में पहुंच चुकी परियोजनाओं का अवशेष काम जल्द पूरा कर संबंधित विभागों को हैंडओवर कर दिया जाए। उन्होंने सेतु निगम के अभियंता को हिदायत दी कि शहाबगंज में कर्मनाशा नदी के पुल व एप्रोच मार्ग का निर्माण समयावधि के अंदर पूरा होना चाहिए। चंदौली-मझवार रेलवे स्टेशन के समीप सकलडीहा रेलवे क्रासिंग पर निर्माणाधीन आरओबी को अगस्त तक हर हाल में पूरा कराने के निर्देश दिए।
बता दें कि सेतु निगम आरओबी का निर्माण पिछले तीन साल से करा रहा है। इसके लिए एक साल का समय दिया गया था लेकिन निर्माण अभी तक पूरा हुआ। कोरोना लाकडाउन के साथ ही कार्यदाई संस्था की सुस्ती इसके लिए जिम्मेदार है। इससे आमजन को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही।
डीएम ने राजकीय मेडिकल कालेज के प्रगति के बारे में भी जानकारी ली। निर्देश दिया कि विद्युत पोल व अन्य अवरोधों को दूर कर जल्द निर्माण शुरू करा दिया जाए। गड़ई नदी पर निर्माणाधीन सेतु का निर्माण जल्द पूरा कराएं। फिरोजपुर चकिया में आइटीआ भवन के निर्माण की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया। पीडब्ल्यूडी के अभियंता को जल्द काम पूरा कराने का निर्देश दिया।
नवीन मंडी में कराए जा रहे निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने पर जोर दिया। सीडीओ अजितेंद नारायण, सीएमओ डाक्टर वीपी द्विवेदी समेत कार्यदाई संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।