चंदौली : DM ने कोविड कंट्रोल सेंटर का किया निरीक्षण, दिया निर्देश- कोरोना संक्रमितों को नियमित फोनकर स्वास्थ्य की लें जानकारी

चंदौली : DM ने कोविड कंट्रोल सेंटर का किया निरीक्षण, दिया निर्देश- कोरोना संक्रमितों को नियमित फोनकर स्वास्थ्य की लें जानकारी
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली।  जिलाधिकारी संजीव सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया। चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों से कोविड को लेकर तैयारी की जानकारी ली। उन्होंने होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमितों को फोनकर उनके स्वास्थ्य की निगरानी का निर्देश दिया। साथ ही वैक्सीनेशन बढ़ाने पर जोर दिया।   

उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमितों को नियमित फोनकर स्वास्थ्य की जानकारी लेते रहें। रहन-सहन व खान-पान को लेकर उचित परामर्श दी जाए। उन्हें पूरी सावधानी बरतने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने वैक्सीनेशन में तेजी लाने पर जोर दिया। बोले, शत-प्रतिशत लोगों को कोरोनारोधी वैक्सीन की दोनों डोज लगवाई जाए। 

किशोरों के वैक्सीनेशन में तेजी लाएं। इसके लिए सीएमओ डीआइओएस के साथ समन्वय स्थापित कर काम करें। स्कूलों में शिविर लगाकर किशोरों को राहत की डोज लगाई जाए। ग्रामीण व नगरीय इलाकों में बूथ बनाकर लोगों को वैक्सीन लगवाई जाए। इसको लेकर एक दिन पहले प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए। इससे अधिक से अधिक लोग वैक्सीन लगवाने के लिए बूथ पर पहुंचेंगे। 

उन्होंने बीएसएनएल के एसडीओ को एकीकृत कोविड कमांड व कंट्रोल सेंटर में टेलीफोन और इंटरनेट लाइन को दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। सीडीओ अजितेंद्र नारायण, सीएमओ डाक्टर युगल किशोर राय व अन्य रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story