चंदौली DM ने संयुक्त चिकित्सालय का किया निरीक्षण, गायब आधा दर्जन चिकित्सक और कर्मियों का रोका वेतन
चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने शनिवार को चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस दौरान आधा दर्जन से अधिक चिकित्सक और स्टाफ गायब मिले। इसके अलावा अस्पताल में अन्य दुर्व्यवस्थाएं मिलीं। इस पर गहरी नाराजगी जताते हुए अनुपस्थित चिकित्सकों और स्टाफ का वेतन रोकने की कार्रवाई की। डीएम के अचानक अस्पताल पहुचने से स्वास्थ्यकर्मियों में खलबली मची रही।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने मरीजों से बात कर स्वास्थ्य सुविधाओं का हाल जाना। डढ़िया गांव की मरीज सुनीता देवी ने बताया कि चिकित्सक बाहर की दवाई लिखते हैं। डाक्टर अलका राय व ओपीडी देख रहे अन्य चिकित्सक की लिखी पर्ची की जांच करायी गयी तो बाहर की दवा और जांच की पुष्टि हो गयी। अल्ट्रासाउंड करने के लिए तैनात चिकित्सक का पद खाली रहने की जानकारी पर जिलाधिकारी ने शासन को पत्र भेजने के लिए कहा।
चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि बाहर की दवा कदापि न लिखी जाए। आम जनता को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ शासन के मंशा के अनुरूप आसानी से मिलता रहे। चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी समय से अस्पताल आएं। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया कि स्टोर में जो भी दवाइयां उपलब्ध हैं उसकी सभी चिकित्सकों को सूची प्रतिदिन उपलब्ध कराई जाए। अस्पताल के गेट के पास मेडिकल स्टोर की जांच भी की गई। उन्होंने सीएमएस को निर्देशित किया कि मेडिकल स्टोर की जांच कराएं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।