चंदौली : डीएम ने क्रय केंद्रों का लिया जायजा, कोरोना से बचाव के लिए जरूरी इंतजाम कराने का दिया निर्देश
चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने सोमवार को मुख्यालय के नवीन कृषि मंडी स्थित गेहूं क्रय केंद्रों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने केंद्रों पर बोरा, वेइंग मशीन, झरना समेत अन्य जरूरी संसाधनों की उपलब्धता की जानकारी ली। साथ ही कोरोना से बचाव समेत सभी आवश्यक सुविधाएं बहाल करने के निर्देश दिए।
डीएम ने क्रय केंद्रों पर बोरा, छलना, नमी मापक यंत्र, इलेक्ट्रानिंक कांटा आदि की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। साथ ही निरीक्षण पंजिका, शिकायत पंजीकरण रजिस्टर आदि का भी अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए क्रय केंद्रों पर मानक का पूरा ध्यान रखा जाए। प्रत्येक व्यक्ति सोशल डिस्टेंसिंग के मानक का पालन करे, साथ ही मास्क का प्रयोग करें। समय-समय पर हाथ को अच्छी तरह धोते रहें। क्रय केंद्रों पर बैनर लगाए जाएं।
इन पर गेहूं का समर्थन मूल्य, केंद्र प्रभारी का नाम, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, एसडीएम का नाम व मोबाइल नंबर के साथ ही खरीद के मानक भी प्रदर्शित किए जाएं। ताकि किसानों को किसी तरह की गलतफहमी न होने पाए। डिप्टी आरएमओ ने बताया कि 400 किसानों ने मंडी में अनाज बेचने के लिए क्रय केंद्रों से टोकन प्राप्त किया है। इसके अलावा 93 किसानों ने आनलाइन टोकन लिया है।
जिले में एक अप्रैल से गेहूं खरीद के लिए 36 क्रय केंद्र खोल दिए गए हैं। विपणन शाखा के 15, पीसीएफ के 19, मंडी समिति व भारतीय खाद्य निगम के एक-एक केंद्र खोले गए हैं। गेहूं का समर्थन मूल्य 1975 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। हालांकि अभी तक अनाज की आवक न होने से खरीद शुरू नहीं हो सकी है। इस दौरान सीडीओ अजितेंद्र नारायण, एडीएम अतुल कुमार, डिप्टी आरएमओ अनूप कुमार श्रीवास्तव व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।