चंदौली डीएम ने एमसीएच विंग का किया निरीक्षण, बाहर की दवा व जांच की शिकायत पर बैठाई जांच
चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने शनिवार को एमसीएच (मातृ व शिशु) विंग का निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल में गंदगी मिली। वहीं मरीजों ने बाहर की दवा और जांच की शिकायत की। इस पर उन्होंने जांच बैठा दी। सुपरवाइजर पंकज की जमकर क्लास लगाई। अस्पताल में सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
मरीजों ने डीएम को बताया कि अस्पताल में डाक्टर बाहर की दवा लिखते हैं। वहीं जांच भी बाहर से करानी पड़ती है। इस पर डीएम ने गहरी नाराजगी जताई। अस्पताल के सीएमएस से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि अस्पताल में कई दवाइयों का टोटा है। इसकी वजह से मजबूरन बाहर की दवा लिखनी पड़ती है। इस पर जिलाधिकारी ने जांच का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा अस्पताल में सफाई का विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। यदि दवा की कमी है तो तत्काल डिमांड भेजें। मरीजो को पौष्टिक भोजन देने का निर्देश दिया। कहा कि अस्पताल में अनुबंध के मुताबिक चिकित्सा सुविधाएं मिलनी चाहिए। मरीजों का सही ढंग से इलाज किया जाए। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने कहा, यह अस्पताल पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत संचालित होता है। यहां दवाइयां उपलब्ध कराना स्वास्थ्य विभाग का काम है। इसकी जांच कराई जाएगी। वहीं अस्पताल प्रशासन को शासन से मिलने वाले मद के सापेक्ष व्यय की भी पड़ताल की जाएगी। अनुबंध का भी अवलोकन किया जाएग। यदि लापरवाही सामने आई तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजा जाएगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।