चंदौली : डीएम ने ड्रेन और नहरों का किया निरीक्षण, अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजने का दिया निर्देश
चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने सोमवार को शहाबगंज ब्लाक के विभिन्न ड्रेन, नहर और माइनरों का निरीक्षण किया। इस दौरान इनमें फेके जाने वाले कूड़ा-कचरा के निस्तारण पर जोर दिया। वहीं अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजने का निर्देश दिया।
डीएम बेन हेड का जायजा लेने पहुंचे तो आसपास के दुकानदारों की ओर से कचरा फेका मिला। इस पर दुकानदारों को बुलाकर पर सख्त हिदायत दी। वहीं अधिकारियों को निर्देशित किया कि कचरा निस्तारण का समुचित प्रबंध कराएं। नहरों के आस-पास की विभागीय भूमि पर गड्ढों की खोदाई कराकर पौधरोपण कराया जाए।
डीएम ने निर्देशित किया कि पौधरोपण कराते हुए फोटोग्राफी जरूर कराई जाए। डीएम ने अपने सामने छित्तमपुर बंधी के सेक्शन रीस्टोरेशन का कार्य की गुणवत्ता की जांच भी कराई। इसमें निर्माण कार्य मे मानक की अनदेखी पर एई को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। ग्रामीणों ने बंधी में लगाए गए कुलावा को ऊपर कराने की मांग की। डीएम ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। बैठक में सीडीओ अजितेंद्र नारायण, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह व अन्य मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।