चंदौली : डीएम ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों संग की बैठक, आचार संहिता उल्लंघन पर कार्रवाई की दी हिदायत
चंदौली। विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान आदर्श आचार संहिता का पालन कराने, मतदाता सूची पुनरीक्षण समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुई। डीएम ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को आयोग की गाइडलाइन से अवगत कराया। साथ ही आचार संहिता के पालन की अपील की। चेताया कि आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। सोशल मीडिया पर भी आपत्तिजनक पोस्ट साझा करने से बचें।
उन्होंने कहा कि निर्वाचक नामावली में अर्ह मतदाताओं के नाम जोड़े जाएं। पुरूषों के साथ ही महिला मतदाताओं का भी जोड़ा जाए। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मतदाता सूची पुनरीक्षण में सहयोग करें। पोलिंग पार्टियों को प्रलोभन दिए जाने की सूचना मिले तो बिना समय गंवाए तत्काल सूचित करें। चुनाव में आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। आयोग से आचार संहिता लागू होने के बाद बैनर, पोस्टर व चुनाव सामग्री सार्वजनिक स्थानों से हटवा दिए जाएंगे।
कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार नेताओं की रैलियां व सभाएं होंगी। बड़े नेताओं की रैलियों व सभा के बारे में पहले ही जिला प्रशासन को सूचित कर दिया। राजनीतिक दलों के नेता व कार्यकर्ता इंटरनेट मीडिया पर किसी तरह का आपत्तिजनक पोस्ट अथवा सूचना साझा न करें।
उन्होंने कहा कि चुनाव ड्यूटी करने वाले सभी कार्मिकों को कोरोना का टीका लगवाना अनिवार्य है। रात्रिकालीन कर्फ्यू के दौरान प्रचार-प्रसार की अनुमति कदापि नहीं होगी। पुलिस अवांछनीय तत्वों को चिह्नित कर पाबंद करे। अधिकारी बूथों का भ्रमण कर कमियों को तत्काल दूर कराएं। बूथों पर रैंप, पेयजल, शौचालय, कोविड हेल्पडेस्क, विद्युत व्यवस्था, संपर्क मार्ग आदि होना चाहिए। इसमें किसी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों की सूची तैयार कर तत्काल उपलब्ध कराएं।
बैठक में एसपी अंकुर अग्रवाल, सीडीओ अजितेंद्र नारायण, एडीएम उमेश मिश्रा, सीएमओ डाक्टर वीपी द्विवेदी, एएसपी चिरंजीवी मुखर्जी समेत अन्य मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।