चंदौली : डीएम ने कोरोना को लेकर परखी तैयारी, निगरानी समितियों को सक्रिय करने के दिए निर्देश 

चंदौली : डीएम ने कोरोना को लेकर परखी तैयारी, निगरानी समितियों को सक्रिय करने के दिए निर्देश 
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में अधिकारियों संग बैठक कर कोरोना को लेकर तैयारी परखी। उन्होंने निगरानी समितियों को सक्रिय करने और होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की नियमित निगरानी के निर्देश दिए। लापरवाही पर सख्त हिदायत दी। 

उन्होंने कहा कि कोरोना का संंक्रमण दिनोंदिन बढ़ रहा है। ऐसे में सावधानी बरतने की जरूरत है। संक्रमितों को आवश्यकतानुसार होम आइसोलेशन में रखा जाए। वहीं अस्पताल में भर्ती करते हुए समुचित इलाज कराया जाए। कोरोना के मद्देनजर अस्पतालों में सभी व्यवस्थाएं पूरी होनी चाहिए। सर्विलांस टीमें घर-घर जाकर सर्वे व ट्रेसिंग का काम करें। कोरोना संक्रमितों के संपर्क में रहे लोगों की भी सैंपलिंग कराई जाए।

डीएम ने कहा कि 15 से 18 साल की आयु वाले सभी किशोरों का टीकाकरण कराया जाए। इस कार्य में शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मदद लें। स्कूलों में विशेष शिविर आयोजित किए जाएं। भीड़ वाले स्थानों पर लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन बखूबी कराया जाए। निर्माणाधीन हेल्थ व वेलनेस सेंटर को अविलंब पूर्ण कराया जाए।

आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनवाने में तेजी लाएं। आक्सीजन प्लांट, आइसीयू व वेंटिलेटर आदि की व्यवस्था मुकम्मल होनी चाहिए। बैठक में सीडीओ अजितेंद्र नारायण, सीएमओ डाक्टर वीपी द्विवेदी, मुख्य कोषाधिकारी पवन कुमार द्विवेदी, डीआइओएस डाक्टर वीपी सिंह, बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह  मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story