चंदौली : डीएम ने 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं की प्रगति परखी, लापरवाही पर अभियंता को चेतावनी
चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों संग बैठक की। इसमें 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई। कई परियोजनाएं अधूरी होने पर उन्होंने गहरी नाराजगी जताई। वहीं कलेक्ट्रेट के आवासीय परिसर निर्माण में सुस्ती पर अभियंता चेतावनी जारी करने का निर्देश दिया।
उन्होंने राजदरी-देवदरी में पर्यटन विकास कार्य का निर्माण अधूरा होने पर नाराजगी जताई। कार्यदायी संस्था सीएनडीएस के प्रतिनिधियों को तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने ट्रामा सेंटर का बाउंड्री वाल समेत अन्य कार्यों को जल्द पूरा कराने पर जोर दिया। राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय हेतिमपुर के निर्माण की गति काफी धीमी पाई गई। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन ट्रांजिस्ट भवनों का निर्माण जल्द पूरा कराएं। सैयदराजा क्षेत्र के चिरईगांव उरुवा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण में अपेक्षित प्रगति न होने पर असंतोष जाहिर किया।
आवास विकास परिषद के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल्दी निर्माण पूरा कराएं। जरहर पेयजल परियोजना के अवशेष काम पूरा करते हुए बिजली कनेक्शन आदि कराकर चालू कराने पर जोर दिया, ताकि लोगों को शुद्ध पेयजल मिल सके। राजदरी-देवदरी पर्यटन के निर्माण कार्य में स्टैंड की खराब गुणवत्ता, दरवाजे व खिड़कियां अपूर्ण हालत में रहने पर नाराजगी जताई। जिले में गतिमान निर्माणाधीन परियोजनाओं को निर्धारित समय सीमा के अंदर हर हाल में पूरा किया जाए।
परियोजना के प्रारंभ से लेकर पूर्ण होने तक अधिकारी इसकी मानीटरिंग करें। अधिकारियों की टीम समय-समय पर निर्माण कार्य की जांच करे। जहां भी गुणवत्ता खराब मिले, वहां कार्यदायी संस्थाओं के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की संस्तुति करें। सीडीओ अजितेंद्र नारायण, बीएसए सत्येंद्र सिंह के साथ ही विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।