चंदौली : डीएम का निर्देश, ग्राम पंचायतों के अनटाइड फंड से खरीदे जाएं पल्स ऑक्सीमीटर व थमर्ल स्कैनर

चंदौली : डीएम का निर्देश, ग्राम पंचायतों के अनटाइड फंड से खरीदे जाएं पल्स ऑक्सीमीटर व थमर्ल स्कैनर
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। बढ़ते कोरोना संकट के बीच जिला प्रशासन संसाधनों को विकसित करने में जुटा हुआ है। गांवों में कोरोना के लक्षणयुक्त मरीजों की जांच के लिए ग्राम पंचायतों के अनटाइड फंड से पल्स ऑक्सीमीटर व थर्मल स्कैनर खरीदे जाएंगे। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक में इसको लेकर निर्देश दिया। उन्होंने तीन दिन तक अभियान चलाकर ग्रामीण इलाकों में मरीजों की स्क्रीनिंग कराने पर जोर दिया। 

उन्होंने कहा कि शहरों के साथ गांवों में भी कोरोना का प्रसार देखने को मिल रहा है। ऐसे में सतर्कता जरूरी है। गांवों में कोरोना के संदिग्ध मरीजों की पहचान कर सैंपलिंग कराई जाए। उन्हें दवा किट का भी वितरण किया जाए। निगरानी समितियों को सक्रिय कर दें। उन्हें पूरी ईमानदारी के साथ काम करने की हिदायत दी जाए। किसी तरह की गड़बड़ी सामने आई तो उनकी जवाबदेही तय की जाएगी। निगरानी समितियों के सदस्य होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के स्वास्थ्य के बारे में नियमित जानकारी लेते रहें। परिवारवालों को भी संक्रमण को लेकर जागरूक किया जाए। निर्देश दिया कि होम आइसोलेशन में रहे रहे मरीजों को यदि कोई दिक्कत होती है तो उन्हें तत्काल अस्पताल में शिफ्ट कर दिया जाए। 

अस्पतालों में पर्याप्त बेड व आक्सीजन की उपलब्धता होनी चाहिए। बाहर से आने वाले प्रवासियों पर भी नजर रखें। आशाओं को उनके क्षेत्र में आने वाले परिवार के अनुसार पर्याप्त मात्रा में कोविड मेडिसिन किट का वितरण किया जाना चाहिए। उन्होंने समस्त ईओ व डीपीआरओ को सफाई व सैनिटाइजेशन अभियान को जारी रखने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि  नोडल अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर कोरोना कर्फ्यू का बखूबी पालन कराएं। इसका उल्लंघन करने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाए। सीडीओ अजितेंद्र नारायण, एडीएम अतुल कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story