चंदौली : DM ने परियोजनाओं की जानी प्रगति, आचार संहिता लागू होने से पहले विकास कार्यों को पूरा कराने का निर्देश
चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने से पहले परियोजनाओं को पूरा करने का निर्देश दिया। लापरवाही पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए आयोग कभी भी आचार संहिता की घोषणा कर सकता है। इसके बाद विकास कार्यों की रफ्तार धीमी हो जाएगी। ऐसे में निर्माणाधीन परियोजनाओं को शीघ्र पूरा किया जाए। जहां जरूरत हो वहां लंबित कार्यों को अतिरिक्त प्रयास कर पूरा कर लिया जाए। उन्होंने बेसहारा पशुओं को पकड़ने के अभियान को लेकर चर्चा की।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में अभियान चलाकर बेसहारा पशुओं को आश्रयस्थलों में संरक्षित किया जाए। आश्रय स्थलों पर पशुओं को ठंड से बचाव के लिए इंतजाम होना चाहिए। चारा, पानी, शेड आदि की व्यवस्था की जाए। पशु चिकित्सक आश्रय स्थलों का नियमित निरीक्षण करें। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के आवेदनों की त्रुटियों को दूर कराया जाए। ताकि शत-प्रतिशत पात्र किसानों को योजना का लाभ मिल सके। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की धनराशि लाभार्थियों के खातों में अविलंब भेजी जाए।
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बूथों पर समस्त इंतजाम कराया जाना चाहिए, विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराना जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है। ऐसे में आचार संहिता की गाइडलाइन अधिकारी कायदे से पढ़ लें। इसका अक्षरश: पालन कराया जाना चाहिए। कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोविड गाइडलाइन का पालन कराया जाए। बैठक में सीडीओ अजितेंद्र नारायण, सीएमओ डाक्टर वीपी द्विवेदी, डीडीओ लक्ष्मण प्रसाद, डीआइओएस डाक्टर वीपी सिंह, बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।