चंदौली : डीएम ने आपरेशन कायाकल्प की जानी प्रगति, 30 नवंबर तक काम पूरा करने का दिया निर्देश
चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों संग बैठक कर आपरेशन कायाकल्प की समीक्षा की। विद्यालयों में निर्माण कार्य की रफ्तार धीमी होने पर गहरी नाराजगी जताई। अधिकारियों को 30 नवंबर तक हर हाल में काम पूरा कराने का निर्देश दिया। सभी बीडीओ से विभागीय काम में लापरवाही बरतने वाले सचिवों के विरूद्ध कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी।
उन्होंने कहा कि आपरेशन कायाकल्प के कार्यों में शिथिलता कदापि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। स्कूलों में मानक के अनुरूप काम कराए जाएं। बीडीओ व एडीओ पंचायत आपरेशन कायाकल्प के कार्यों की निगरानी करें। नौगढ़ ब्लाक में स्थिति सबसे खराब होने पर नाराजगी दिखाई। बीडीओ को जल्द से जल्द काम पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत सचिवों व अधीनस्थ अधिकारियों-कर्मचारियों से कार्यों की मानीटरिंग कराई जाए। पंचायत भवनों को सुविधा संपन्न बनाकर मिनी सचिवालय के रूप में विकसित किया जाना है। इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। गांवों में जर्जर पंचायत भवनों का जीर्णोद्धार कराने के साथ अवैध कब्जा हटवाया जाए। आपरेशन कायाकल्प का काम पूरा होने पर फोटोग्राफ भी उपलब्ध कराएं। विद्यालयों में टाइल्स, फर्नीचर, शुद्ध पेयजल व पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था के साथ ही सफाई व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए। बच्चों को निर्धारित मेन्यू के अनुसार मिड डे मील दिया जाए।
उन्होंने आगे कहा कि जिले में कैटल शेड निर्माण को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही हैं। अधिकारी-कर्मचारी अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाएं, वरना कार्रवाई के लिए तैयार रहें। बैठक में सीडीओ अजितेंद्र नारायण, डीडीओ लक्ष्मण प्रसाद, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, डीआइओएस डाक्टर विजय प्रकाश सिंह, बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह समेत बीडीओ व एडीओ पंचायत मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।