चंदौली : DM ने विधानसभा चुनाव को लेकर अधिकारियों संग की बैठक, संवेदनशील बूथों व शस्त्र दुकानों की जांच का दिया निर्देश

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की। उन्होंने संवेदनशील बूथों की रिपोर्ट तैयार करने और शस्त्र की दुकानों के सत्यापन के निर्देश दिए। चुनाव को सकुशल व निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने पर जोर दिया। 

उन्होंने कहा कि संवेदनशील, अतिसंवेदनशील व अतिसंवेदनशील प्लस बूथों की सूची तैयार कर लें। बूथों पर कमियों को शीघ्र दूर कराया जाए। राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारियों से लाइसेंसी शस्त्रों व शस्त्र की दुकानों के बारे में जानकारी ली। कहा कि अधिकारी दुकानों में जाकर पूरी जांच कर लें। मानक के विपरीत संचालित हो रही दुकानों के दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 के डाटा के अनुसार जिले में शातिर अपराधी, फरार, भगोड़ों की भी सूची तैयार कर आवश्यक कार्रवाई करें। चुनाव के दौरान शराब की तस्करी और मिलावटी शराब की बिक्री हो सकती है। इस पर नजर रखनी होगी। किसी भी सूरत में मिलावटी अथवा बाहर की शराब जिले में नहीं पहुंचनी चाहिए। सीमाओं पर सख्ती के साथ चेकिंग की जाए। 

एसपी अंकुर अग्रवाल ने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर मातहतों को निर्देशित किया। जिला उप निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा, सीडीओ अजितेंद्र नारायण, सभी सीओ व विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story