चंदौली : डीएम और एसपी ने मौनी अमावस्या स्नान की तैयारी का लिया जायजा

चंदौली : डीएम और एसपी ने मौनी अमावस्या स्नान की तैयारी का लिया जायजा
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह और एसपी अमित कुमार ने शुक्रवार की शाम बलुआ गंगा घाट पर मौनी अमावस्या की तैयारी का जायजा लिया। पेयजल, सड़क, पार्किंग स्थल, मोबाइल टायलेट, बिजली और सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त का निर्देश दिए। उन्होंने कहा मेला स्थल पर साफ-सफाई, बैरीकेडिंग कराने और 25 गोताखोरों को तैनात किया जाए। 

जिलाधिकारी ने कहा कि अस्थाई शौचालय, नगर पालिका पीडीडीयू नगर से पानी के पांच टैंकर की व्यवस्था, पानी पीने के लिए नलों की व्यवस्था और बाजार में लगे जर्जर बिजली के तारों को दो दिन में बदल दिया जाए। सफाई व्यवस्था के लिए पर्याप्त सफाईकर्मी तैनात किए जाए। कोई अनहोनी ना हो इसके लिए सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली जाए। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पीडब्ल्यूडी विभाग गंगा के अंदर रस्सी से मजबूत बैरिकेडिंग कराए। 

जिला पंचायत की ओर से प्रकाश की व्यवस्था करायी जाए। गंगा घाट पर चूने का छिड़काव व महिलाओं को स्नान के बाद कपड़े चेंज करने के लिए 10 चेजिंग रुम बनावाए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग भी शिविर लगाएगा। यहां चिकित्सकों की तैनाती की जाएगी। वहीं मास्क, सैनिटाइजर और अन्य इंतजाम किए जाएं। आग की घटना से बचने के लिए अग्निशमन दल भी मौजूद रहेगा। 

जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देशित करते हुए कहा कि आस-पास के सड़कों का निरीक्षण कर खराब सड़कों की तत्काल मरम्मत कराएं। मरम्मत योग्य सड़कों को तत्काल मरम्मत कर दुरुस्त किया जाए। एसपी ने सीओ और बलुआ थानाध्यक्ष को मेला में पुलिस को मुस्तैद रखने के निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी अतुल कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक प्रेमचंद्र ,एसडीएम प्रदीप कुमार, अपर जिला पंचायत अधिकारी कमलेश सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत आशीष कुमार सिंह उपस्थित थे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story