चंदौली : डीएम व एसपी ने की चुनाव के तैयारी की समीक्षा, संवेदनशील बूथों की विशेष निगरानी के दिये निर्देश

चंदौली : डीएम व एसपी ने की चुनाव के तैयारी की समीक्षा, संवेदनशील बूथों की विशेष निगरानी के दिये निर्देश
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस लाइन में रविवार को अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह व एसपी अंकुर अग्रवाल ने मातहतों व जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट को इसके बाबत निर्देशित किया। आयोग की गाइडलाइन से भी अवगत कराया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि बूथों पर आयोग के मानक के अनुरूप पेयजल, शौचालय, प्रकाश, सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए। अधिकारी बूथों का भ्रमण कर लें। रूट चार्च के अनुसार पोलिंग पार्टियां बूथों पर भेजी जाएंगी। रास्ते में किसी तरह का अवरोध नहीं होना चाहिए। जहां भी कमियां मिलें, उन्हें तत्काल दूर कराया जाए। उन्होंने पंचायती राज, लोक निर्माण व शिक्षा समेत अन्य विभागों के अधिकारियों को आपस में समन्वय बनाकर काम करने की हिदायत दी। कहा कि चुनाव को शांतिपूर्ण व सकुशल ढंग से संपन्न कराना प्रशासन की जिम्मेदारी है। अधिकारी ईमानदारी के साथ अपना दायित्व निभाएं।

1

एसपी ने शांति व्यवस्था के बाबत निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों की विशेष निगरानी की जाए। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर शांति व्यवस्था बनाए रखें। सूचना तंत्र को विकसित किया जाए, ताकि आसानी से सूचनाएं मिल सकें।

चुनाव में अशांति फैलाने वाले अवांछनीय तत्वों को चिह्नित कर कार्रवाई करें। जेल से छूटकर आए शातिर अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखी जाए। चुनाव में आदर्श आचार संहिता का पालन हर हाल में कराया जाना चाहिए। अपर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, सीडीओ अजितेंद्र नारायण समेत अन्य अधिकारी व थानाध्यक्ष मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story