चंदौली : डीएम और एसपी ने धर्मगुरुओं व संभ्रांतजनों के साथ बैठक की, शांतिपूर्ण ढंग से बकरीद मनाने की अपील

चंदौली : डीएम और एसपी ने धर्मगुरुओं व संभ्रांतजनों के साथ बैठक की, शांतिपूर्ण ढंग से बकरीद मनाने की अपील
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह व पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने सोमवार को पुलिस लाइन सभागार में संभ्रांतजन व धर्मगुरुओं के साथ बैठक की। इस दौरान बकरीद को लेकर चर्चा हुई। अधिकारियों ने लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाने की अपील की। मातहतों को सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।  

डीएम ने कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। ऐसे में शासन ने त्योहारों को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है। इसका अनुपालन करते हुए सभी लोग बकरीद मनाएं। किसी भी धार्मिक स्थल पर एक साथ इकट्ठा न हों। वहीं बकरों की कुर्बानी खुले स्थानों पर दी जाए। प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी कदापि न करें। कोविड प्रोटोकाल व सफाई का विशेष ध्यान रखें। इसके लिए दूसरों को भी जागरूक करें। 

एसपी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने में ही इसका आनंद है। इसलिए आपसी सौहार्द बनाए रखें। सोशल मीडिया पर किसी तरह की भ्रामक पोस्ट कदापि साझा न करें। इससे सामाजिक माहौल खराब हो सकता है। यदि इस तरह का कोई पोस्ट दिखता भी है तो इस पर ध्यान दें। साइबर सेल सोशल मीडिया एकाउंट पर नजर रख रहा है। ऐसे में यदि किसी ने भी गाइडलाइन का उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई तय है। 

उन्होंने थाना प्रभारियों को क्षेत्र में भ्रमण कर कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। कहा कि अवांछनीय तत्वों को चिह्नित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। अशांति फैलाने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। एएसपी दयाराम, एएसपी नक्सल अनिल कुमार, सीओ राजवीर सिंह, प्रीति तिवारी, श्रुति गुप्ता समेत अन्य मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story