चंदौली : जिलाधिकारी ने धानापुर ब्लाक में प्रधानों से किया संवाद, अधिक टीकाकरण वाले गांवों के प्रधान होंगे सम्मानित
चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने गुरुवार को धानापुर विकास खंड सभागार में ग्राम प्रधानों संग बैठक की। इस दौरान टीकाकरण बढ़ाने में मदद मांगी। साथ ही टीकाकरण का महत्व बताया। उन्होंने अधिक टीकाकरण वाले ग्राम प्रधानों को सम्मानित करने का वादा किया।
उन्होंने कहा कि एक जुलाई से प्रदेशव्यापी कोविड टीकाकरण अभियान शुरू होगा। 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों का अभियान चलाकर टीकाकरण कराने का निर्देश शासन से प्राप्त हुआ है। कहा कि कोविड-19 वैक्सीन लगाने को लेकर भ्रामक प्रचार को रोकने व जागरूकता के साथ वैक्सीनेशन कराना सभी के लिए आवश्यक है।
उन्होंने वैक्सीन से संबंधित वायरल होने वाली नकारात्मक सूचनाओं के बारे में विस्तार से ग्राम प्रधानों को बताया। कहा कि अफवाहों पर न दें, कोरोना महामारी से लड़ने के लिए वैक्सिनेशन अत्यंत महत्वपूर्ण है। वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने पर महामारी से लड़ने में काफी कारगर है। अधिक से अधिक वैक्सीनेशन कराएं और इस महामारी को फैलने से रोकने में पूरा सहयोग प्रदान करें।
जिलाधिकारी ने साफ़ किया कि मतदान की तर्ज पर वैक्सीनेशन किया जाना है, जिन ग्राम पंचायतों से इस अभियान के अंतर्गत अधिक मात्रा में वैक्सीनेशन कराया जाएगा, उन ग्राम प्रधानों को प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा ग्राम पंचायतों को सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ होगा। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक विकास खंड को चार क्लस्टर बांटकर माइक्रोप्लान के अनुसार टीकाकरण किया जाना है। जुलाई माह में वृहद कोविड टीकाकरण के कार्यक्रम को 'स्केल अप' करने हेतु प्रदेश के सभी जनपदों में जून माह में ही कुछ विकास खंड में पायलट किए जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। इसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है।

