चंदौली : जिला संयोजक ने क्रिकेट प्रतियोगिता का किया उद्घाटन, खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला
चंदौली। भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक कृष्णानंद पांडेय ने रविवार को सकलडीहा इंटर कालेज मैदान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद उनका हौसला आफजाई किया। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने की सीख दी।
उन्होंने कहा कि मानसिक विकास के लिए शिक्षा और शारीरिक विकास के लिए खेल अनिवार्य है। ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नहीं है। यदि युवाओं को सही मंच व मार्गदर्शन मिले तो जीवन में बेहतर कर सकते हैं। खिलाड़ी मेहनत और लगन के साथ लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रयास करें। कहा कि खेलने के समय हम सिर्फ खिलाड़ी हैं। इसमें किसी तरह के पक्ष विपक्ष का कोई सवाल ही नहीं है। खेल से हम अपने परिवार व देश का नाम रौशन कर सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश व प्रदेश निरंतर प्रगति के मार्ग पर अग्रसर है।
इस दौरान भाजपा नेता शैलेश मिश्रा, भंटू पांडेय, विनोद उपाध्याय, अनिल ओझा, संपूर्णानंद पांडेय, दिग्विजय सिंह, पवन राजभर, राहुल श्रीवास्तव, संतोष राय, दरोगा राय रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।