चंदौली : जिलाधिकारी ने विकास कार्यों की धीमी रफ्तार पर जताई नाराजगी, मातहतों को दी हिदायत 

चंदौली : जिलाधिकारी ने विकास कार्यों की धीमी रफ्तार पर जताई नाराजगी, मातहतों को दी हिदायत
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा की। परियोजनाओं की धीमी रफ्तार पर नाराजगी जताई।  मातहतों को निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। गुणवत्ता का ध्यान रखने पर भी जोर दिया। लापरवाही पर संबंधित अधिकारियों व कार्यदाई संस्थाओं के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी। 

जिलाधिकारी ने कहा कि उच्च न्यायालय के प्राप्त संदर्भों का सही ढंग से जवाब बनाकर कोर्ट में प्रस्तुत करें। सभी विभाग रजिस्टर पर इसको अंकित करें। वहीं एक आफिस कापी भी तैयार की जाए। मत्स्य विभाग मछली पालने के लिए पट्टे पर दिए जाने वाले तालाबों व पोखरों की रायल्टी जमा कराए। वहीं मत्स्य पालकों को भी विभागीय योजनाओं का लाभ दिलाया जाए। ग्राम पंचायतों में मिनी सचिवालय व सामुदायिक शौचालयों के निर्माण में तेजी लाई जाए।

 जिला पंचायत राज विभाग निर्माण कार्यों की मानीटरिंग करे। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कहीं मानक के विपरीत काम होते पाया गया तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई तय है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई की जाए। तीन दिनों के अंदर किसानों का डाटा पोर्टल पर अपलोड कर दिया जाए। उन्होंने एसीएमओ को पात्रों का आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनवाने के निर्देश दिए।

डीएम ने कहा कि  इसके लिए गांवों में शिविर लगाए जाएं। आनलाइन व मोहल्ला क्लास का लाभ छात्रों को मिलना चाहिए। पेंशन लाभार्थियों के लंबित आवेदनों को निस्तारित कर जल्द डाटा पोर्टल पर अपलोड कराया जाए। ताकि लाभार्थियों के खाते में धनराशि पहुंच सके। मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के होने वाली शादियों की तैयारी में तेजी लाएं। बाल विकास विभाग अतिकुपोषित बच्चों को गोद दिलाने के साथ ही समुचित इलाज की भी व्यवस्था करे। सीडीओ अजितेंद्र नारायण, सीवीओ डाक्टर एसपी पांडेय, एसीएमओ डाक्टर डीके सिंह, डीआइओएस डाक्टर विनोद कुमार राय, बीएसए भोलेंद्र प्रताप सिंह, पीडी सुशील कुमार, उपायुक्त उद्योग गौरव मिश्रा, उपायुक्त मनरेगा धर्मजीत सिंह, उपायुक्त स्वत: रोजगार एमपी चौबे मौजूद थे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story