चंदौली : घर में रह रहा था जिला बदर अभियुक्त, पुलिस ने पकड़ा

चंदौली : घर में रह रहा था जिला बदर अभियुक्त, पुलिस ने पकड़ा
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जिला बदर का अभियुक्त डब्लू सोनकर बिसौरी गांव स्थित अपने घर में रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने को शुक्रवार को उसे पकड़ा। उसके खिलाफ गुंडागर्दी नियंत्रण अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया। 

संगीन अपराधों में संलिप्त होने पर अभियुक्त को जिला बदर की सजा दी गई थी। लेकिन वह पिछले काफी दिनों से घर में रह रहा था। मुखबिर के जरिए पुलिस को इसकी जानकारी मिली। कोतवाल अशोक मिश्रा हमराहियों के साथ बिसौरी गांव पहुंचे। 

पुलिस ने घेरेबंदी कर अभियुक्त को उसके घर से धर-दबोचा। कोतवाल ने बताया कि जिला बदर अभियुक्त के घर में मौजूद होने की सूचना पर कार्रवाई की गई। अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story