चंदौली : जिला प्रशासन आरक्षण को बनाएगा प्रस्ताव, प्रशिक्षण में बनी रणनीति
चंदौली। ग्राम पंचायत के विभिन्न पदों के लिए आरक्षण सूची का पहला प्रकाशन दो मार्च को किया जाएगा। इसके बाद लोगों से दावा और आपत्ति लिए जाएंगे। ब्लाक स्तर पर आरक्षण का प्रस्ताव तैयार कराने की तैयारी शुरू हो गई है। इसको लेकर विकास भवन सभागार में गुरुवार को अधिकारियों की बैठक हुई। सीडीओ अजितेंद्र नारायण ने मातहतों को आवश्यक निर्देश दिए।
शासन से निर्धारित नीति के अनुसार ही ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत व ग्राम पंचायत सदस्य पद के आरक्षण के लिए प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। इसको लेकर जिला पंचायत राज अधिकारी लखनऊ से प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे हैं। एडीओ पंचायत की ओर से ग्राम पंचायतों में 1995 से अब तक के आरक्षण, संबंधित वर्ग के लोगों की आबादी समेत अन्य मानकों पर प्रस्ताव तैयार कर भेजा जाएगा।
सीडीओ ने कहा, प्रस्ताव बनाने में किसी तरह का पक्षपात नहीं होना चाहिए। शासन के मानक के अनुरूप आरक्षण के लिए प्रस्ताव तैयार किया जाना चाहिए। ताकि बाद में किसी तरह के विवाद की स्थिति न पैदा होने पाए। एडीओ पंचायत की ओर से भेजे गए प्रस्तावों की जांच के लिए डीपीआरओ की अध्यक्षता में अधिकारियों की समिति गठित की जाएगी। प्रस्तावों की हर पहलु से जांच की जानी चाहिए।
जिला प्रशासन की ओर से आरक्षण सूची दो मार्च को प्रकाशित की जाएगी। इसके बाद लोगों को चार दिनों तक दावा और आपत्ति दाखिल करने का मौका मिलेगा। इसका निस्तारण होने के बाद 14 मार्च को जिलाधिकारी की ओर से अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी। इसके बाद आरक्षण में किसी तरह का बदलाव नहीं होगा। परियोजना निदेशक सुशील कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रह्मचारी दुबे, बीडीओ एमपी चौबे, धर्मजीत सिंह, सरिता सिंह, रक्षिता सिंह व अन्य मौजूद थे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।